return to news
  1. Cochin Shipyard Q4 Results: चौथी तिमाही के मुनाफे में 11% का इजाफा, डिविडेंड के ऐलान पर 7% उछले शेयर

मार्केट न्यूज़

Cochin Shipyard Q4 Results: चौथी तिमाही के मुनाफे में 11% का इजाफा, डिविडेंड के ऐलान पर 7% उछले शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 24, 2025, 18:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Cochin Shipyard Q4 Results: सरकारी शिपिंग कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि जनवरी-मार्च की तिमाही में उसके नेट प्रॉफिट में 11% का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को ₹2.25 प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव भी दिया है।

शेयर सूची

Cochin Shipyard के शेयर्स में नतीजे आने के पहले से तेजी देखी जा रही थी।

Cochin Shipyard के शेयर्स में नतीजे आने के पहले से तेजी देखी जा रही थी।

Cochin Shipyard Q4 Results: सरकारी शिपिंग कंपनी कोचीन शिपयार्ड ने गुरुवार 15 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है। स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि जनवरी-मार्च की तिमाही के दौरान उसके नेट प्रॉफिट में 11% का उछाल आया है।

गुरुवार को नतीजे आने के पहले कंपनी के शेयर्स में करीब 6% उछाल देखा गया और ये ₹1796.30 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, दोपहर 2 बजे ये 4.40% के इजाफे के साथ ₹1,774.10 प्रति शेयर के भाव पर थे। दोपहर का कारोबार बंद होने पर कंपनी के शेयर्स 6.63% उछलकर ₹1,812.10 के भाव पर बंद हुए।

Cochin Shipyard ने यह जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को ₹2.25 प्रति शेयर डिविडेंड देने का प्रस्ताव भी दिया है। कोचीन शिपयार्ड ने बताया है कि मार्च में खत्म हुई तिमाही के दौरान उसकी आमदनी ₹1,758 करोड़ रही जो पिछले साल इसी तिमाही के दौरान ₹1,286 करोड़ की आमदनी से 37% ज्यादा है।

वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.8% बढ़कर ₹287.18 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान ₹259 करोड़ रहा था। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस बार EBITDA ₹266 करोड़ रहा जो पिछले साल के ₹288 करोड़ से 7.6% कम है।

नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड की जानकारी देते हुए Cochin Shipyard ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹5 की फेस वैल्यू के हर इक्विटी शेयर पर ₹2.25 का अंतिम डिविडेंड देने का प्रस्ताव दिया है. इसे कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में अप्रूवल मिलने के 30 दिन के अंदर शेयरधारकों को दिया जाएगा।

पिछले 5 ट्रेडिंग के दिनोंमें कोचीन शिपयार्ड के शेयर्स में 24.5% उछाल दर्ज किया गया है जबकि एक महीने में ये 23% ऊपर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में यह बढ़त करीब 36% दर्ज की गई है। कोचीन शिपयार्ड का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹46,470.59 करोड़ पर पहुंच गया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख