return to news
  1. कोल इंडिया ने SECL और MCL को लिस्ट कराने की दी मंजूरी, शेयरों में दिखा इस खबर का असर

मार्केट न्यूज़

कोल इंडिया ने SECL और MCL को लिस्ट कराने की दी मंजूरी, शेयरों में दिखा इस खबर का असर

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 24, 2025, 13:21 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

मंगलवार को कोल इंडिया ने शेयर मार्केट को इसकी सूचना दे दी थी, जिसके बाद आज कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 3% तक की तेजी देखने को मिली थी। दोपहर करीब 1 बजे कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर .67% चढ़कर 403.10 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, इस तरह से प्रति शेयर 2.70 रुपये की तेजी देखने को मिली।

शेयर सूची

कोल इंडिया लिमिटेड

कोल इंडिया के शेयरों में क्यों दिख रही है तेजी?

कोल इंडिया लि. (सीआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (एसईसीएल) के शेयर मार्केट में लिस्ट होने रास्ता साफ हो गया है। कोल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सैद्धांतिक रूप से लिस्टिंग को मंजूरी दे दी है। मंगलवार को कोल इंडिया ने शेयर मार्केट को इसकी सूचना दे दी थी, जिसके बाद आज कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 3% तक की तेजी देखने को मिली थी। दोपहर करीब 1 बजे कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर .67% चढ़कर 403.10 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे, इस तरह से प्रति शेयर 2.70 रुपये की तेजी देखने को मिली।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

इससे पहले कोल इंडिया ने मंगलवार को शेयर मार्केट को दी सूचना में कहा कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एसईसीएल को लिस्ट कराने को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला कोयला मंत्रालय द्वारा कोल इंडिया को दिए गए निर्देश के बाद लिया गया है, जिसमें उसे अपनी दो प्रमुख अनुषंगी कंपनियों... महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) और एसईसीएल... को अगले फाइनेंशियल ईयर के अंदर लिस्ट कराने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा गया था।

यह कदम केंद्र सरकार की उच्च प्रदर्शन करने वाली पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में वैल्यू एडिशन करने और सार्वजनिक भागीदारी के जरिए कॉरपोरेट पारदर्शिता बढ़ाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि एसईसीएल को दी गई मंजूरी अब कोयला मंत्रालय को भेजी जाएगी, जो इसे आगे निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग को सौंपेगा। प्रस्तावित लिस्टिंग विभिन्न प्राधिकरणों से नियामकीय स्वीकृतियों पर निर्भर है।

एसईसीएल, कोल इंडिया की सबसे प्रोडक्टिव शाखाओं में से एक है, जिसने FY 2024-25 में 167 मिलियन टन का उत्पादन किया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मुख्यालय वाली यह कंपनी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में व्यापक खनन परियोजनाओं का संचालन करती है। अधिकारियों ने बताया कि हाल के सालों में, सहायक कंपनी तकनीकी आधुनिकीकरण और एशिया की सबसे बड़ी ओपनकास्ट कोयला खदानों में से एक, गेवरा परियोजना के विस्तार में अग्रणी रही है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख