return to news
  1. SBI से ATM की देखरेख के लिए मिला ₹1,000 करोड़ का ठेका, CMS Info Systems के शेयर उछले

मार्केट न्यूज़

SBI से ATM की देखरेख के लिए मिला ₹1,000 करोड़ का ठेका, CMS Info Systems के शेयर उछले

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 07, 2026, 14:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

पिछले एक सप्ताह में सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयरों में 3.70% तक की तेजी आई है, वहीं पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर .77% तक बढ़े हैं। पिछले एक साल में हालांकि शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है।

शेयर सूची

CMSINFO
--
SBIN
--
एसबीआई एटीएम

एसीआई एटीएम की देखरेख के लिए मिला CMS Info Systems लिमिटेड को ठेका

CMS Info Systems Shares: आज सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सीएमएस इंफो सिस्टम्स को एक बड़ा ठेका मिला है, जिसके चलते शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयर आज दोपहर 1:50 बजे 2.68% यानी कि 9.15 रुपये प्रति शेयर बढ़कर 350.95 रुपये पर ट्रेड हो रहे थे। कैश मैनेजमेंट पर केंद्रित सीएमएस इंफो सिस्टम्स को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से उसके 5,000 एटीएम की देखरेख करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। आधिकारिक बयान में कहा गया कि उसे 1 जनवरी 2026 से 10 साल का ठेका मिला है। इसमें प्रबंधित सेवाएं, नकदी दक्षता में सुधार और एटीएम की कार्यक्षमता में वृद्धि शामिल है जिससे लाखों बैंक ग्राहकों को फायदा मिलेगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

सीएमएस इंफो सिस्टम्स के मुख्य व्यापार अधिकारी अनुष राघवन ने कहा कि इस ठेके से रेवेन्यू में 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि होगी। उन्होंने कहा, ‘यह लॉन्ग-टर्म कॉन्ट्रैक्ट लाखों उपभोक्ताओं को निर्बाध स्व-सेवा बैंकिंग के साथ स्थिरता और उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करेगा।’ एसबीआई के शेयरों की बात करें तो आज इसमें प्रति शेयर 1.36% यानी कि 13.85 रुपये की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद शेयर 1,004-1,005 रुपये के बीच ट्रेड हो रहे थे।

CMS Info Systems के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक सप्ताह में सीएमएस इंफो सिस्टम्स के शेयरों में 3.70% तक की तेजी आई है, वहीं पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर .77% तक बढ़े हैं। पिछले एक साल में हालांकि शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। एक साल में शेयर 21.08% यानी कि 94 रुपये तक नीचे गिरे हैं। वहीं पांच सालों में कंपनी के शेयरों के दाम 48.11% यानी कि 114.50 रुपये तक बढ़े हैं। एसबीआई से मिले इस ठेके के बाद शेयरों में तेजी देखी जा रही है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
PTI इनपुट के साथ
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख