return to news
  1. Clean Max Enviro Energy लाएगी ₹5200 करोड़ का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

मार्केट न्यूज़

Clean Max Enviro Energy लाएगी ₹5200 करोड़ का IPO, SEBI के पास दाखिल किए कागजात

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 18, 2025, 14:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Clean Max Enviro Energy IPO: इस आईपीओ के तहत ₹1500 करोड़ तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा ₹3700 करोड़ तक के शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। इस ऑफर में पात्र कर्मचारियों के लिए रिजर्वेशन किया गया है।

Clean Max IPO

Clean Max IPO: क्लीनमैक्स का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 5200 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Clean Max Enviro Energy IPO: भारत की सबसे बड़ी कमर्शियल और इंडस्ट्रियल रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी Clean Max Enviro Energy Solution आईपीओ लाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है। क्लीनमैक्स का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 5200 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Clean Max IPO में जारी होंगे 1500 करोड़ के नए शेयर

इस आईपीओ के तहत ₹1500 करोड़ तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रमोटर्स और निवेशकों द्वारा ₹3700 करोड़ तक के शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए की जाएगी। इस ऑफर में पात्र कर्मचारियों के लिए रिजर्वेशन किया गया है। इसके साथ ही कर्मचारी कोटे में भाग लेने वालों को डिस्काउंट दिया जाएगा।

OFS से जुड़ी पूरी डिटेल

OFS में कुलदीप प्रताप जैन द्वारा 321.37 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचे जाएंगे। इसके अलावा, BGTF वन होल्डिंग्स (DIFC) लिमिटेड ने ₹1970.83 करोड़, KEMPINC LLP ने ₹225.61 करोड़, ऑगमेंट इंडिया I होल्डिंग्स LLC ने ₹991.94 करोड़ और DSDG होल्डिंग्स APS ने ₹190.25 करोड़ तक के शेयर बेचने की योजना बनाई है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

Clean Max Enviro Energy ने कहा कि नए इश्यू से प्राप्त ₹1125 करोड़ का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों के कुछ बकाया उधारों के भुगतान के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी होगा। कंपनी ने आगे कहा कि वह बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स के परामर्श से स्पेशिफाइड सिक्योरिटीड के एक और इश्यू के जरिए ₹300 करोड़ तक जुटाने पर भी विचार कर सकती है।

मजबूत क्षमता और विकास की योजना

जुलाई 2025 तक Clean Max Enviro Energy की ऑपरेशनल कैपिसिटी 2.54 गीगावाट (GW) और कॉन्ट्रैक्टेड कैपिसिटी 2.53 गीगावाट थी। इसके अलावा 5.07 GW की परियोजनाएं विकास के अंतिम चरण या निर्माणाधीन हैं। 2010 में शुरुआत के बाद से कंपनी ने कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों को नेट जीरो और डिकार्बोनाइजेशन समाधान प्रदान किए हैं।

वित्तीय प्रदर्शन

Clean Max Enviro Energy का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2023-24 के ₹1,425.31 करोड़ से बढ़कर 2024-25 में ₹1,610.34 करोड़ हो गया, यानी लगभग 12.98% की बढ़ोतरी। पिछले वित्तीय वर्ष में CleanMax ने मुनाफा कमाया, और टैक्स के बाद ₹27.84 करोड़ का लाभ दर्ज किया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख