मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 08:27 IST
सारांश
Quality Power IPO Allotment: पब्लिक सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक Quality Power IPO पर 1.29 गुना बुकिंग हुई है। 21 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो सकती है कंपनी।
हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल सलूशन्स देती है Quality Power Electrical Equipments।
हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल सलूशन्स देने वाली कंपनी Quality Power Electrical Equipments के आईपीओ पर शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट बुधवार, 19 फरवरी को हो जाएगा। जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें इसके बारे में मेसेज और ईमेल के जरिए जानकारी दी जाएगी।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान Quality Power IPO पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स आया है। इस इशू पर कुल 1.29 गुना बोली लगी है। बुकिंग के आखिरी दिन तक आईपीओ पर 1.43 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लग चुकी थी जबकि ऑफर पर 1.11 करोड़ शेयर्स थे।
बुकिंग के मामले में सबसे आगे रहे हैं खुदरा निवेशक (Retail Investors) जिन्होंने कुल 1.83 गुना सब्सक्रिप्शन किया है। इस हिस्से के लिए 20.20 लाख शेयर्स रिजर्व थे जबकि बोली 37 लाख शेयर्स के लिए लगी है। इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों ने ऑफर किए गए 30.30 लाख शेयर्स के बदले 43.95 शेयर्स के लिए बोली लगाते हुए 1.45 गुना बुकिंग की है।
योग्य-संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) ने 1.03 गुना बुकिंग की है और ऑफर किए गए 60.61 लाख शेयर्स के बदले 62.34 लाख शेयर्स बोली लगी।
-अपने यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग-इन करें। नए यूजर पहले रजिस्टर करें।
-Quality Power Electrical Equipments को सिलेक्ट करें।
-अपना PAN वेरिफाई करें।
-अपना आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
-सबमिट पर क्लिक करें।
-इशू नेम की लिस्ट में से 'Quality Power Electrical Equipments' सिलेक्ट करें।
-अपना PAN या ऐप्लिकेशन नंबर एंटर करें।
-सर्च बटन पर क्लिक करें।
-MUFG Intime India Pvt. Ltd. की वेबसाइट पर जाएं।
-कंपनी के नाम के लिए दिए गए ड्रॉपडाउन में से Quality Power Electrical Equipments सिलेक्ट करें।
-अपना ऐप्लिकेशन नंबर, PAN, DP/ Client ID या अकाउंट नंबर/ IFSC एंटर करें।
-सबमिट कर दें।
Quality Power IPO के लिए प्राइस बैंड ₹401-₹425 तय किया गया है। ₹858 करोड़ के इस आईपीओ में निवेश के लिए न्यूनतम सीमा 26 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹10,426 है। इसमें 0.53 करोड़ नए शेयर्स और 1.59 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। OFS वाले हिस्से से आने वाला कैपिटल कंपनी को नहीं मिलेगा, प्रमोटर्स के पास जाएगा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख