मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड January 15, 2025, 09:31 IST
सारांश
Capital Infra Trust Listing: इस पब्लिक इशू में ₹1,077 करोड़ के नए इक्विटी शेयर्स की सेल है और ₹501 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं।
साल 2008 के बाद से कंपनी के स्पॉन्सर ने 100 से ज्यादा सड़कों का निर्माणकार्य किया है।
Capital Infra Trust के स्टॉक्स बुधवार, 15 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने जा रहे हैं। सुबह 10 बजे ये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर उतरेंगे। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान इस इशू पर 2.8 गुना बुकिंग हुई थी। इसके 8,83,83,750 शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 24,71,89,650 शेयर्स के लिए लगी।
इस पब्लिक इशू में ₹1,077 करोड़ के नए इक्विटी शेयर्स की सेल है और ₹501 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। OFS के जरिए आने वाला कैपिटल कंपनी को नहीं, प्रमोटर्स को जाता है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹99-₹100 प्रति शेयर का तय किया गया है।
खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 150 शेयर्स के एक लॉट की है जिसकी कुल कीमत 15,000 है। कंपनी ने 75% कोटा योग्य-संस्थागत खरीददारों (QIBs) और 25% गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व किया है।
सितंबर 2023 में बनी Capital Infra Trust एक इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है। इसके स्पॉन्सर 19 राज्यों में सरकार, अर्ध-सरकारी और कानूनी संस्थाओं, जैसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वगैरह के लिए सड़कें और राजमार्ग बनाने का काम करते हैं। साल 2008 के बाद से कंपनी के स्पॉन्सर ने 100 से ज्यादा सड़कों का निर्माणकार्य किया है।
Capital Infra Trust का प्लान इससे आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल प्रॉजेक्ट स्पेशल पर्पज वीइकल (special purpose vehicles) को लोन देने के लिए किया जाएगा ताकि बाहरी कर्जों को चुकाया जा सके। इससे स्पॉन्सर्स से लिए गए बिना सिक्यॉरिटी वाले लोन चुकाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।
कंपनी इस IPO से आने वाले कैपिटल को राजस्थान, हरियाणा, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सड़कें बनाने के लिए इस्तेमाल करेगी।
बुधवार, 15 जनवरी को दो SME IPO भी लॉन्च होने जा रहे हैं। Rikhav Securities IPO बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर और Kabra Jewels IPO नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लॉन्च होगा। दोनों ही बुधवार को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के बाद शुक्रवार 17 जनवरी को बंद हो जाएंगे। इनके शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट सोमवार, 20 जनवरी को होगा जबकि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग अगले बुधवार, 22 जनवरी को होगी।
लेखकों के बारे में
अगला लेख