मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड January 07, 2025, 12:26 IST
सारांश
Capital Infra IPO के लिए ऑफर किए गए शेयर्स में से 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीददारों (qualified institutional buyers) के लिए रिजर्व किया है और 25% गैर-संस्थागतन निवेशकों के लिए।
कंपनी बकाये चुकाने के लिए इस कैपिटल का इस्तेमाल करेगी।
इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Infrastructure investment trust, InvIT) Capital Infra Trust का आईपीओ (Initial Public Offering) मंगलवार, 7 जनवरी को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। ₹1,578 करोड़ के IPO के लिए बुकिंग गुरुवार, 9 जनवरी तक चलेगी।
इस पब्लिक इशू में ₹1,077 करोड़ के नए इक्विटी शेयर्स की सेल है और ₹501 करोड़ के शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹99-₹100 प्रति शेयर का तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए लॉट साइज 150 शेयर्स का है।
शेयर्स की इस सेल से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल प्रॉजेक्ट स्पेशल पर्पज वीइकल (special purpose vehicles) को लोन देने के लिए किया जाएगा ताकि बाहरी कर्जों को चुकाया जा सके। इससे स्पॉन्सर्स से लिए गए बिना सिक्यॉरिटी वाले लोन चुकाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।
Capital Infra Trust ने अपने ऑफर में से 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीददारों (qualified institutional buyers) के लिए रिजर्व किया है और 25% गैर-संस्थागतन निवेशकों के लिए।
7 जनवरी से खुलने के बाद आईपीओ के लिए बुकिंग 9 जनवरी तक चलेगी। 10 जनवरी को शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल कर दिया जाएगा। रीफंड और डीमैट अकाउंट्स में शेयर्स का ट्रांसफर 13 जनवरी को होगा। इसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर्स की लिस्टिंग 14 जनवरी को होगी।
Capital Infra Trust की स्थापना सितंबर 2023 में हुई थी। यह एक इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट है जिसे Gawar Construction ने स्पॉन्सर किया है। इसके स्पॉन्सर 19 राज्यों में सरकार, अर्ध-सरकारी और कानूनी संस्थाओं, जैसे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण वगैरह के लिए सड़कें और राजमार्ग बनाने का काम करते हैं। साल 2008 के बाद से कंपनी के स्पॉन्सर ने 100 से ज्यादा सड़कों का निर्माणकार्य किया है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख