return to news
  1. Canara HSBC Life Insurance IPO: SEBI में दाखिल हुए दस्तावेज, यहां जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स

मार्केट न्यूज़

Canara HSBC Life Insurance IPO: SEBI में दाखिल हुए दस्तावेज, यहां जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 29, 2025, 13:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Canara HSBC Life Insurance Company ने आईपीओ के लिए SEBI के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। OFS के तहत, केनरा बैंक, एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड और पंजाब नेशनल बैंक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस

केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस आईपीओ लाने के लिए तैयार

Canara HSBC Life IPO: जीवन बीमा कंपनी Canara HSBC Life Insurance Company ने आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) यानी कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक, प्रस्तावित आरंभिक शेयर बिक्री (इनिशियल शेयर सेल) खासतौर पर 237,500,000 शेयरों तक का ऑफर फॉर सेल (OFS) इश्यू होगा। OFS के तहत, केनरा बैंक, एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड और पंजाब नेशनल बैंक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। क्योंकि पब्लिक इश्यू पूरी तरह से OFS है, इसलिए कंपनी को कोई आईपीओ इनकम नहीं मिलेगी।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

शेयरहोल्डर्स जो अपने शेयर OFS पर दे रहे हैं, उनको ही सारा फंड जाएगा। बीएनपी पारिबा, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और जेएम फाइनेंशियल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई में लिस्ट करने का प्रस्ताव है।

केनरा एचएसबीसी लाइफ एक जॉइंट वेंचर है, जिसमें केनरा बैंक की 51% हिस्सेदारी है, एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया-प्रशांत) होल्डिंग्स की 26% हिस्सेदारी है और पंजाब नेशनल बैंक की 23% हिस्सेदारी है। गुरुग्राम में हेडक्वार्टर वाली यह बैंकाश्योरेंस-आधारित बीमा कंपनियों में से एक है और 15 से अधिक सालों से बिजनेस में है। इसके प्रोडक्ट्स, जिनमें बचत और टर्म प्लान, रिटायरमेंट सल्यूशन्स और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शामिल हैं, एचएसबीसी और कैनरा बैंक के मल्टी-चैनल और अच्छी तरह से अलग-अलग नेटवर्क के जरिए बेचे जाते हैं, जो टियर 1, 2 और 3 शहरों में स्थित हैं।

शुक्रवार को, केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने आईपीओ जारी करने के लिए सेबी के साथ एक डीआरएचपी दायर किया था, जो 4.98 करोड़ इक्विटी शेयरों का नेट ओएफएस होगा। ओएफएस के तहत, केनरा बैंक और ओरिक्स कॉर्पोरेशन यूरोप एनवी क्रम से 2.59 करोड़ और 2.39 करोड़ शेयर बेचेंगे। केनरा रोबेको एएमसी में केनरा बैंक की 51% हिस्सेदारी है, जबकि ओरिक्स कॉर्पोरेशन के पास बची हुई हिस्सेदारी है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख