return to news
  1. Canara HSBC Life Insurance Company के IPO को SEBI की मंजूरी, क्या है पूरा प्लान

मार्केट न्यूज़

Canara HSBC Life Insurance Company के IPO को SEBI की मंजूरी, क्या है पूरा प्लान

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 16, 2025, 10:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Canara HSBC Life Insurance Company के IPO में ₹10 की फेस वैल्यू पर 23.75 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। इसके तहत केनरा बैंक के 13.77 करोड़ शेयर, HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स के 47 लाख शेयर और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 9.5 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी।

IPO

16 सितंबर को Canara Bank के शेयरों में 0.67 फीसदी की बढ़त है।

Canara HSBC Life Insurance Company IPO: Canara Bank की सब्सिडियरी कंपनी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अपना आईपीओ लाने जा रही है। इसके लिए कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। इस बीच आज 16 सितंबर को Canara Bank के शेयरों में 0.67 फीसदी की बढ़त है और यह स्टॉक 113.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

केनरा बैंक ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस को सेबी से 15 सितंबर के पत्र के माध्यम से अंतिम टिप्पणियों और अपडेटेड रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल करने के लिए सूचना प्राप्त हुई है।

Canara HSBC Life Insurance Company IPO के बारे में

इस आईपीओ में ₹10 की फेस वैल्यू पर 23.75 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। इसके तहत केनरा बैंक के 13.77 करोड़ शेयर, HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स के 47 लाख शेयर और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 9.5 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी।

केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, केनरा बैंक और HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स और पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा प्रवर्तित उद्यम है। HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स, हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचएसबीसी) समूह का सदस्य है।

यह एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के मामले में 31 मार्च 2024 की स्थिति के अनुसार पब्लिक सेक्टर द्वारा प्रवर्तित जीवन बीमा कंपनियों में तीसरी बड़ी कंपनी थी। वर्ष 2007 में गठित केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 113.3 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2021-22 में 10.2 करोड़ रुपये था।

Canara Bank के पहली तिमाही के नतीजे

केनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 22% की वृद्धि दर्ज की और यह ₹4,752 करोड़ हो गया। बेंगलुरु स्थित इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹3905 करोड़ का शुद्ध लाभ हासिल किया था। केनरा बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की जून तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर ₹38,063 करोड़ हो गई, जो वित्त वर्ष 2025 की इसी तिमाही में ₹34,020 करोड़ थी। बैंक द्वारा अर्जित ब्याज बढ़कर ₹31,003 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में यह ₹28,701 करोड़ था।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।