return to news
  1. Buzzing stocks: IndusInd Bank लॉस के बावजूद पॉजिटिव, NTPC Green में भी जबरदस्त एक्शन, देखें लिस्ट

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: IndusInd Bank लॉस के बावजूद पॉजिटिव, NTPC Green में भी जबरदस्त एक्शन, देखें लिस्ट

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 22, 2025, 11:18 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IndusInd Bank के शेयर आज करीब 2 फीसदी बढ़कर 785 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। जनवरी-मार्च क्वार्टर में कंसोलिडेटेड आधार पर बैंक को 2,328.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।बैंक नेगेटिव खबरों के बीच लगातार विवादों में रहा है।

शेयर सूची

NTPCGREEN
--
INDUSINDBK
--
Buzzing stocks: आज कई शेयरों में तिमाही नतीजों समेत अन्य वजहों से हलचल दिख रही है।

Buzzing stocks: आज कई शेयरों में तिमाही नतीजों समेत अन्य वजहों से हलचल दिख रही है।

Buzzing stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 22 मई को जमकर बिकवाली हो रही है। BSE Sensex करीब 650 अंक टूटकर 80,947.10 के स्तर पर आ गया है। वहीं, Nifty 50 भी 200 अंक लुढ़ककर 24600 के करीब ट्रेड कर रहा है। मार्केट में गिरावट के बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें आज उतार-चढ़ाव है। इनमें RVNL, IndusInd Bank, NTPC Green, ITC, Sun Pharma, ONGC और Colgate-Palmolive जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। इन शेयरों में तिमाही नतीजों समेत अन्य वजहों से हलचल दिख रही है।

IndusInd Bank

बैंक के शेयर आज करीब 2 फीसदी बढ़कर 785 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। जनवरी-मार्च क्वार्टर में कंसोलिडेटेड आधार पर बैंक को 2,328.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। क्वार्टर के दौरान बैंक की इंटरेस्ट इनकम 13% घटकर 10,634 करोड़ रुपये रह गई। इंडसइंड बैंक नेगेटिव खबरों के बीच लगातार विवादों में रहा है, हालांकि अब बैंक ने वादा किया है कि और कोई गड़बड़ी नहीं होगी।

NTPC Green

NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर आज करीब 9 फीसदी तक उछल गए। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीन गुना बढ़ गया। इस दौरान कंपनी ने 233.21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 80.95 करोड़ रुपये था।

RVNL

RVNL के शेयरों में करीब एक फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 4 फीसदी घटकर 459.12 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की टोटल इनकम भी सालाना आधार पर 5 फीसदी घट गई है। कंपनी ने 1.72 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।

ITC

ITC के शेयरों में 1.50 फीसदी की गिरावट है। कंपनी आज FY25 की मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। नतीजों से पहले निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं।

Sun Pharmaceutical Industries

सन फार्मा के शेयरों में भी 0.42 फीसदी की गिरावट है और यह BSE पर 1724.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी आज FY25 की मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।

ONGC

ONGC के शेयर करीब 2 फीसदी गिरकर 245.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 35 फीसदी घटकर 6,448 करोड़ रुपये रह गया। इसका रेवेन्यू एक फीसदी बढ़कर 34,982 करोड़ रुपये हो गया।

Colgate-Palmolive

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) के शेयर आज करीब 6 फीसदी टूट गए। कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 6.5 फीसदी घटकर 355 करोड़ रुपये रह गया। इसका रेवेन्यू भी करीब 2 फीसदी घटकर 1,462 करोड़ रुपये रह गया।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।