return to news
  1. Buzzing stocks: Honasa Consumer 16% भागा, Waaree, Premier Energies लुढ़के, इन शेयरों में दिखा एक्शन

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Honasa Consumer 16% भागा, Waaree, Premier Energies लुढ़के, इन शेयरों में दिखा एक्शन

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 23, 2025, 11:35 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज के कारोबार में Sun Pharma, Honasa Consumer, Waaree Energies, Premier Energies, Centum Electronics, Emcure Pharmaceuticals और BSE के शेयरों में जबरदस्त एक्शन दिख रहा है। आइए जानते हैं क्या है इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह।

शेयर सूची

HONASA
--
WAAREERTL
--
CENTUM
--
Buzzing stocks: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन BSE Sensex करीब 900 अंक उछलकर 81,848.84 पर पहुंच गया है।

Buzzing stocks: सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन BSE Sensex करीब 900 अंक उछलकर 81,848.84 पर पहुंच गया है।

Buzzing stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 23 मई को मजबूत रिकवरी दिख रही है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन BSE Sensex करीब 900 अंक उछलकर 81,848.84 पर पहुंच गया है। वहीं, Nifty 50 भी 285.15 अंकों की बढ़त के साथ 24,893.60 पर ट्रेड कर रहा है।

इस बीच आज कई ऐसे ऐसे शेयर हैं, जिनमें उतार-चढ़ाव दिख रहा है। इनमें Sun Pharma, Honasa Consumer, Waaree Energies, Premier Energies, Centum Electronics, Emcure Pharmaceuticals और BSE शामिल हैं। आइए जानते हैं क्या है इन शेयरों में एक्शन की वजह।

Waaree Energies

रूफटॉप सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के शेयर करीब 6 फीसदी लुढ़ककर 2826.30 रुपये के भाव पर आ गए। संयुक्त राज्य अमेरिका में क्लीन एनर्जी के लिए सपोर्ट में कमी की आशंकाओं के बीच इसमें बिकवाली हो रही है।

अमेरिका की हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में एक बिल पास हुआ है। इसमें रिहायशी सोलर इंस्टॉलेशन पर मिलने वाली 30% की टैक्स छूट को खत्म करना, वायु प्रदूषण और ग्रीनहाउस गैसों को कम करने के लिए दी जाने वाली ग्रांट को खत्म करना और भारी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर मिलने वाले इंसेंटिव को बंद करना शामिल है।

Premier Energies

यह कंपनी भी रूफटॉप सोलर पैनल बनाती है। अमेरिका में पास हुए नए बिल का असर Premier Energies के शेयरों पर भी दिख रहा है। यह स्टॉक करीब 3 फीसदी टूट गया है।

Sun Pharma

सन फार्मा के शेयरों में आज करीब 5 फीसदी की गिरावट नजर आई। सन फार्मा ने मार्च तिमाही में 12,815.6 करोड़ रुपये की समेकित सकल बिक्री की सूचना दी, जो सालाना 8.5% अधिक है। रेवेन्यू 12,958.84 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी तिमाही में दर्ज 11,982.90 करोड़ रुपये से 8.1% अधिक है।

Honasa Consumer

Mamaearth की पैरेंट कंपनी Honasa Consumer का शेयर आज 16 फीसदी उछलकर 319.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 533.5 करोड़ रुपये हो गया। इसका नेट प्रॉफिट 18 फीसदी घटकर 24.9 करोड़ रुपये रह गया।

Centum Electronics

यह शेयर आज 10 फीसदी बढ़कर 2273.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने मार्च तिमाही में 21.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। वहीं, इसकी बिक्री 28.83 फीसदी बढ़कर 365.70 करोड़ रुपये हो गई।

Emcure Pharmaceuticals

यह शेयर 10 फीसदी उछलकर 1288.65 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 64.4 फीसदी सालाना बढ़कर 189 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवेन्यू भी 19.5 फीसदी बढ़कर 2,116 करोड़ रुपये हो गया।

BSE

इसके शेयर करीब 3 फीसदी बढ़कर 2,402 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी बोनस शेयर जारी करने जा रही है, जिसके लिए आज 23 मई को रिकॉर्ड डेट है। कंपनी 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।