return to news
  1. Buzzing stocks: RBL Bank से Relaxo तक, आज कई शेयरों में जबरदस्त एक्शन, क्या है वजह?

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: RBL Bank से Relaxo तक, आज कई शेयरों में जबरदस्त एक्शन, क्या है वजह?

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 29, 2025, 13:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

RBL Bank के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी है और यह 264.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। फ्रेंच मल्टीनेशनल लेंडर Societe Generale ने RBL Bank में 79 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खरीदे हैं। इस खबर के बाद शेयरों में तेजी देखी गई।

Stock Market

आज के कारोबार में Adani Power, Yes Bank समेत कई शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव है।

Buzzing stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 29 अगस्त को मामूली बढ़त नजर आ रही है। BSE Sensex में 94.26 अंकों की तेजी है और यह 80,166.81 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ Nifty 50 में भी 25.65 अंकों की मजबूती है और यह 24523.40 के स्तर पर है। हालांकि, इस बीच कई ऐसे शेयर हैं जिनमें जबरदस्त एक्शन दिख रहा है। इनमें RBL Bank, Samvardhana Motherson, Reliance Industries, Adani Power, Yes Bank, Trent और Relaxo जैसे स्टॉक शामिल हैं।

RBL Bank

RBL Bank के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी है और यह 264.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी की वजह प्राइवेट बैंक के शेयरों में बल्क डील है। फ्रेंच मल्टीनेशनल लेंडर Societe Generale ने RBL Bank में 79 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खरीदे हैं। इस खबर के बाद शेयरों में तेजी देखी गई।

Samvardhana Motherson

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (SAMIL) के शेयर आज करीब 3 फीसदी बढ़ गए। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपनी अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी मदरसन ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स B.V. के माध्यम से जापान की युताका गिकेन कंपनी लिमिटेड (YGCL) में 184 मिलियन डॉलर में 81% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज फ्लैट ट्रेडिंग हो रही है। आज कंपनी अपनी 48वीं वार्षिक आम बैठक के मौके पर शेयरहोल्डर्स को संबोधित करेगी। इस AGM में Jio IPO के ऐलान की उम्मीद है।

Adani Power

अदाणी पावर के शेयरों में आज हलचल देखी गई। कंपनी के शेयर करीब एक फीसदी उछलने के बाद लाल निशान पर चले गए। कंपनी ने घोषणा की कि उसे बिहार में 2400 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) प्राप्त हुआ है।

Yes Bank

Yes Bank के शेयर आज करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि SMBC इक्विटी और डेट के माध्यम से बैंक में 16000 करोड़ रुपये ($1.83 बिलियन) का निवेश करने के लिए तैयार है।

Garment, footwear shares

आज गारमेंट और फुटवियर शेयर्स जैसे Trent, Relaxo में भी खरीदारी हो रही है। जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने से इन कंपनियों को लाभ होने की उम्मीद है। यही वजह है कि इन शेयरों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। GST दरों पर अगले सप्ताह जीएसटी काउंसिल विचार करेगी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख