return to news
  1. Buzzing stocks: Ola Electric समेत कई स्टॉक्स में आज भारी उतार-चढ़ाव, क्या है इनमें हलचल की वजह?

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Ola Electric समेत कई स्टॉक्स में आज भारी उतार-चढ़ाव, क्या है इनमें हलचल की वजह?

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड August 26, 2025, 13:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing stocks: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे अपने जनरेशन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए PLI सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है। इसी तरह कई अन्य शेयरों में भी आज तगड़ा एक्शन दिख रहा है।

शेयर सूची

Buzzing stocks

Buzzing stocks: आज BLS International, Pharma stocks समेत कई शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव है।

Buzzing stocks: अमेरिका ने 27 अगस्त से भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाने के लिए कमर कस ली है। इसके चलते भारतीय शेयर बाजार में आज 26 अगस्त को बिकवाली का जबरदस्त दबाव है। इस बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है।

आज जिन शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन है उनमें BLS International, Pharma stocks, HDFC Bank, Ola Electric, Protean eGov Tech, Tata Motors, Vodafone Idea और Shree Digvijay Cement जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। यहां हमने बताया है कि इन शेयरों में हलचल की वजह क्या है।

BLS International

आज बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के शेयर NSE पर 6 फीसदी से अधिक बढ़कर 392.85 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। दरअसल, कंपनी को 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने कहा कि उसे यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI), नई दिल्ली, भारत सरकार से जिला स्तरीय आधार सेवा केंद्र (ASK) की स्थापना और संचालन के लिए सर्विस प्रोवाइडर के रूप में सेवाएं प्रदान करने के लिए लगभग 2055.35 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Pharma stocks

आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 1.35 फीसदी टूट गया है। सबसे ज्यादा बिकवाली Zydus Lifesciences और Sun Pharmaceutical जैसे शेयरों में है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका में दवाओं की कीमतों में 1400-1500 फीसदी की भारी कमी करेंगे। उन्होंने दवा आयात पर और अधिक टैरिफ लगाने की अपनी धमकी भी दोहराई।

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आज करीब एक फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। कंपनी द्वारा घोषित बोनस शेयरों के एडजस्टमेंट के बाद स्टॉक में यह गिरावट आई है। कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की थी। इसका रिकॉर्ड डेट आज 26 अगस्त को है।

Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में आज 5 फीसदी से अधिक की तेजी है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे अपने जनरेशन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए PLI सर्टिफिकेशन प्राप्त हो गया है। कंपनी ने आज घोषणा की कि उसे अपने जनरेशन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के लिए PLI स्कीम के तहत पात्रता मूल्यांकन जरूरतों के कंप्लायंस के लिए सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है।

Protean eGov Tech

Protean eGov Tech के शेयर भी आज 11 फीसदी से अधिक उछल गए। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उसे जिला स्तरीय आधार सेवा केंद्र स्थापित करने और संचालित करने के लिए UIDAI से 1160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स के शेयर आज करीब एक फीसदी टूट गए हैं। कंपनी ने सोमवार को घोषणा की कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई बेंच ने उसकी कंपोजिट स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है। इस योजना में टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के साथ-साथ उनके संबंधित शेयरधारक शामिल हैं।

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया के शेयर BSE पर 9 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 6.73 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। दरअसल, संचार राज्य मंत्री चंद्र एस पेम्मासानी ने वोडाफोन आइडिया को और राहत देने से इनकार किया है। इस खबर के चलते ही स्टॉक में बिकवाली दिख रही है।

Shree Digvijay Cement

श्री दिग्विजय सीमेंट के शेयरों में 26 अगस्त को 5% की गिरावट आई। कंपनी ने एक रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें कहा गया था कि अडानी ग्रुप कंपनी के पोर्ट और प्लांस एसेट्स पर नजर गड़ाए हुए है। कंपनी ने कहा, "हम यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी को ऐसे किसी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है, और हम बाजार की अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं।"

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख