return to news
  1. Buzzing stocks: Vodafone Idea समेत कई शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन, क्या है उतार-चढ़ाव की वजह?

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Vodafone Idea समेत कई शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन, क्या है उतार-चढ़ाव की वजह?

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 22, 2025, 13:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing stocks: एलएंडटी फाइनेंस के शेयरों ने आज 1.21% की बढ़त के साथ ₹224.49 के रिकॉर्ड हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने अपने पात्र यूजर्स को पर्सनल लोन प्रोडक्ट्स प्रदान करने के लिए गूगल पे के साथ साझेदारी की है। इस खबर के बाद स्टॉक में खरीदारी देखी गई।

Stock Market

Stock Market: आज Apollo Micro Systems, Enviro Infra जैसे कई स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव है।

Buzzing stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 22 अगस्त को बिकवाली का दबाव है। हालांकि, इस बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें जबरदस्त खरीदारी हो रही है। दूसरी तरफ, कई शेयरों में आज गिरावट भी है। इनमें L&T Finance, R Systems, Vodafone Idea, Apollo Micro Systems, Enviro Infra और DCX Systems जैसे शेयर शामिल हैं। यहां हमने बताया है कि आज इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।

आज Sensex में करीब 500 अंकों की गिरावट है और यह 81535.81 के करीब ट्रेड कर रहा है। वहीं, Nifty 50 में भी आज 144.65 अंकों की कमजोरी है और यह 24933.35 तक लुढ़क गया है।

L&T Finance

एलएंडटी फाइनेंस के शेयरों ने आज 1.21% की बढ़त के साथ ₹224.49 के रिकॉर्ड हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने अपने पात्र यूजर्स को पर्सनल लोन प्रोडक्ट्स प्रदान करने के लिए गूगल पे के साथ साझेदारी की है। इस खबर के बाद स्टॉक में खरीदारी देखी गई।

R Systems

R Systems के शेयर आज 17 फीसदी की तेजी के साथ 496.95 रुपये के भाव पर पहुंच गए। दरअसल, कंपनी ने ₹400 करोड़ में लो-कोड/नो-कोड (LCNC) डेवलपमेंट और इंटेलिजेंट-ऑटोमेशन सर्विसेज में एक्सपर्ट Novigo Solutions के अधिग्रहण की घोषणा की। इस खबर के बाद आज यह स्टॉक चढ़ गया।

Apollo Micro Systems

अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर आज 22 अगस्त को 16.37 फीसदी बढ़कर 238.50 रुपये के भाव पर पहुंच गए। डिफेंस सेक्टर के लिए मजबूत सेंटीमेंट, स्वदेशीकरण के प्रयासों के बीच बढ़ते सरकारी खर्च और रणनीतिक सौदों के कारण डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।

Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया के शेयर आज BSE पर 4 फीसदी की तेजी के साथ 6.85 रुपये के भाव पर पहुंच गए। दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) टेलीकॉम कंपनी के लिए राहत प्रस्ताव पर फैसला लेने वाला है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक पीएमओ को दूरसंचार विभाग (DoT) से एक अनौपचारिक नोट मिला है, जिसमें कर्ज में डूबी कंपनी के लिए कई राहत विकल्पों का प्रस्ताव दिया गया है।

DCX Systems

डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर आज करीब 15 फीसदी की तेजी के साथ 285.80 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गए। इस हफ्ते एक फाइलिंग में कंपनी ने खुलासा किया कि उसके एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) दिवाकरैया एन.जे. ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना 38.1 फीसदी और रेवेन्यू 60.89 फीसदी बढ़ा है।

Enviro Infra Engineers

एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर आज करीब 5.50 फीसदी उछलकर 274 रुपये के भाव पर पहुंच गए। कंपनी ने घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनी EIE रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड ने पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज से लगभग 115.6 करोड़ रुपये में वेंटो पावर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण कर लिया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख