return to news
  1. Buzzing stocks: Muthoot Finance, NSDL समेत कई शेयरों में भारी उठापटक, क्या है इनमें उतार-चढ़ाव की वजह

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Muthoot Finance, NSDL समेत कई शेयरों में भारी उठापटक, क्या है इनमें उतार-चढ़ाव की वजह

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड August 14, 2025, 14:29 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing stocks: जून तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद Muthoot Finance के शेयर आज करीब 10 फीसदी तक उछल गए। इस शेयर ने आज 2799 के स्तर को छू लिया। जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 90 फीसदी बढ़कर 2,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शेयर सूची

Buzzing stocks

Buzzing stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 14 अगस्त को मामूली बढ़त नजर आ रही है।

Buzzing stocks: आज 14 अगस्त को स्टॉक मार्केट में कई शेयरों में तगड़ा एक्शन दिख रहा है। इन शेयरों में Pfizer, Muthoot Finance, Infosys, Vishal Mega Mart, BPCL, NSDL और Ashok Leyland जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। यहां हमने बताया है कि इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

भारतीय शेयर बाजार में आज 14 अगस्त को मामूली बढ़त नजर आ रही है। आज के कारोबार में BSE Sensex में करीब 65 अंकों की तेजी है और यह 80606.26 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Nifty 50 में भी आज 10.05 अंकों की बढ़त है और यह 24630 के करीब ट्रेड कर रहा है।

Pfizer

Pfizer के शेयरों में आज करीब 7.5 फीसदी तक की तेजी देखी गई और इसने 5,510 रुपये प्रति शेयर के स्तर को छू लिया। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY26) में 192 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 151 करोड़ रुपये से 27% अधिक है। अप्रैल-जून की अवधि में इसका रेवेन्यू 7% बढ़कर 603 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 563 करोड़ रुपये था।

Muthoot Finance

जून तिमाही में मजबूत नतीजों के बाद Muthoot Finance के शेयर आज करीब 10 फीसदी तक उछल गए। इस शेयर ने आज 2799 के स्तर को छू लिया। जून तिमाही में इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 90 फीसदी बढ़कर 2,406 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1,079 करोड़ रुपये था। कंपनी का AUM 1,20,031 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 84,324 करोड़ रुपये था।

Infosys

Infosys के शेयरों में 1.72 फीसदी की तेजी है। कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टेलीकॉम और टेक्नोलॉजी कंपनी टेल्स्ट्रा के साथ एक संयुक्त उद्यम (Joint Venture) बनाने का ऐलान किया। प्रेस रिलीज के मुताबिक यह साझेदारी इंफोसिस की AI से जुड़ी रणनीति को तेज करेगी और ऑस्ट्रेलियाई बिजनेस के लिए AI आधारित क्लाउड और डिजिटल सॉल्यूशन को बढ़ावा देगी।

Vishal Mega Mart

विशाल मेगा मार्ट के शेयर आज जून तिमाही के अच्छे नतीजों की घोषणा के बाद 155.45 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। हालांकि, बाद में शेयर ने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी। यह शेयर 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 146.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

BPCL

सरकारी कंपनी BPCL के शेयरों में आज 1.56 फीसदी की गिरावट है और यह 317.75 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने जून 2025 को समाप्त तिमाही में अपने स्टैंडअलोन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 103.13% की वृद्धि दर्ज की, जो एक वर्ष पूर्व के ₹3014.77 करोड़ की तुलना में ₹6,123.93 करोड़ हो गया। इसका रेवेन्यू 1.17% बढ़कर ₹1,29,577.89 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह ₹1,28,072.8 करोड़ था।

Ashok Leyland

अशोक लीलेंड के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 594 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 526 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से 13% अधिक है। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.5% बढ़कर 8,724.5 करोड़ रुपये हो गया।

NSDL

NSDL के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक की गिरावट है और यह 1165.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसके शेयरों की हाल ही में 10 फीसदी प्रीमियम के साथ 880 रुपये के भाव पर लिस्टिंग हुई थी। इसके बाद इसमें जबरदस्त रैली देखी गई और इसने 1425 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया। अब इसमें प्रॉफिट बुकिंग हो रही है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख