return to news
  1. Buzzing stocks: Vodafone Idea समेत कई शेयरों में आज तगड़ा एक्शन, बाजार में सुस्ती के बावजूद उतार-चढ़ाव

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Vodafone Idea समेत कई शेयरों में आज तगड़ा एक्शन, बाजार में सुस्ती के बावजूद उतार-चढ़ाव

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड September 05, 2025, 15:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें तगड़ा एक्शन दिख रहा है। इनमें Vodafone Idea, GMDC, Netweb Technologies, Brainbees Solution, Ola Electric, MosChip Technologies, FMCG Stocks और Adani Power जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इनमें उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।

शेयर सूची

stock market

आज के कारोबार में Vodafone Idea के शेयरों में 11.63 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है।

Buzzing stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 05 सितंबर को मामूली बढ़त दिख रही है। आज के कारोबार में BSE Sensex में 39.60 अंकों की तेजी है और यह 80738.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Nifty 50 में भी महज 20.50 अंकों की बढ़त नजर आ रही है और यह 24756.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इस बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें तगड़ा एक्शन दिख रहा है। इनमें Vodafone Idea, GMDC, Netweb Technologies, Brainbees Solution, Ola Electric, MosChip Technologies, FMCG Stocks और Adani Power जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इनमें उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।

Vodafone Idea

आज के कारोबार में Vodafone Idea के शेयरों में 11.63 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब यह शेयर हरे निशान पर है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार एक रणनीतिक निवेशक की तलाश कर रही है जो कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया में 12-13 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 1 अरब डॉलर (8,800 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करने को तैयार हो। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सरकार ने कुछ संभावित दावेदारों की पहचान की है और निकट भविष्य में बातचीत में तेजी आने की संभावना है।

GMDC

गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) के शेयरों में शुक्रवार को 12.6% तक उछाल आया और यह ₹512 तक पहुंच गया। यह कंपनी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेयर अर्थ माइनिंग की दिशा में ठोस कदम उठाने की योजना के साथ-साथ नए माइनिंग वेंचर्स में प्रवेश करने की घोषित योजनाओं के कारण फोकस में रही है।

FMCG Stocks

आज FMCG सेक्टर की कंपनियों में बिकवाली हो रही है। Varun Beverages में सबसे ज्यादा करीब 4 फीसदी की गिरावट है। इसके अलावा, ITC, Emami जैसे शेयर भी लाल निशान पर हैं। GST काउंसिल की घोषणाओं के बीच इन शेयरों में तेजी देखी गई थी, जिसके बाद अब प्रॉफिट बुकिंग हो रही है।

Netweb Technologies

Netweb Technologies का शेयर लगातार पांचवें दिन चढ़ा और 30% उछलकर ₹2870 तक पहुंच गया। इसी हफ्ते कंपनी ने बताया कि उसे ₹1734 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है, जो भारत की Sovereign AI Infrastructure बनाने के लिए है। यह प्रोजेक्ट भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मिशन को मजबूत करेगा।

Brainbees Solution

FirstCry की पैरेंट कंपनी Brainbees के शेयरों में 12.37% की तेजी आई और यह ₹395.80 तक पहुंच गया। यह उछाल सरकार की नई GST रियायतों के बाद आया है। कंपनी बच्चों और माताओं के लिए कपड़े, खिलौने, फुटवियर, बेबी केयर प्रोडक्ट्स आदि बेचती है।

Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 5.88% गिरकर ₹60.71 तक आ गए। इसकी वजह यह रही कि सॉफ्टबैंक की इन्वेस्टमेंट आर्म SVF II Ostrich (DE) LLC ने कंपनी में अपनी 2.15% हिस्सेदारी बेच दी। सॉफ्टबैंक ने जुलाई 15 से सितंबर 2, 2025 के बीच करीब 9.49 करोड़ शेयर बेचे।

MosChip Technologies

MosChip Technologies का शेयर 10.2% उछलकर ₹244.79 के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। इसकी वजह सरकार की सेमीकंडक्टर सेक्टर को बढ़ावा देने की कोशिशें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SEMICON India 2025 में ग्लोबल सेमीकंडक्टर कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की और कहा कि दुनिया भारत को चिप इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग हब मान रही है।

Adani Power

अदाणी पावर के शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के शेयर स्प्लिट को मंजूरी दे दी। अब 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस बीच कंपनी के शेयरों में 0.45 फीसदी की बढ़त है और यह 611.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.