मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड September 05, 2025, 15:06 IST
सारांश
आज कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें तगड़ा एक्शन दिख रहा है। इनमें Vodafone Idea, GMDC, Netweb Technologies, Brainbees Solution, Ola Electric, MosChip Technologies, FMCG Stocks और Adani Power जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इनमें उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।
शेयर सूची
आज के कारोबार में Vodafone Idea के शेयरों में 11.63 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है।
इस बीच कई ऐसे शेयर हैं, जिनमें तगड़ा एक्शन दिख रहा है। इनमें Vodafone Idea, GMDC, Netweb Technologies, Brainbees Solution, Ola Electric, MosChip Technologies, FMCG Stocks और Adani Power जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। आइए जानते हैं इनमें उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।
आज के कारोबार में Vodafone Idea के शेयरों में 11.63 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है। यह लगातार तीसरा दिन है, जब यह शेयर हरे निशान पर है। इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार एक रणनीतिक निवेशक की तलाश कर रही है जो कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया में 12-13 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 1 अरब डॉलर (8,800 करोड़ रुपये से अधिक) का निवेश करने को तैयार हो। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सरकार ने कुछ संभावित दावेदारों की पहचान की है और निकट भविष्य में बातचीत में तेजी आने की संभावना है।
गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) के शेयरों में शुक्रवार को 12.6% तक उछाल आया और यह ₹512 तक पहुंच गया। यह कंपनी हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेयर अर्थ माइनिंग की दिशा में ठोस कदम उठाने की योजना के साथ-साथ नए माइनिंग वेंचर्स में प्रवेश करने की घोषित योजनाओं के कारण फोकस में रही है।
आज FMCG सेक्टर की कंपनियों में बिकवाली हो रही है। Varun Beverages में सबसे ज्यादा करीब 4 फीसदी की गिरावट है। इसके अलावा, ITC, Emami जैसे शेयर भी लाल निशान पर हैं। GST काउंसिल की घोषणाओं के बीच इन शेयरों में तेजी देखी गई थी, जिसके बाद अब प्रॉफिट बुकिंग हो रही है।
Netweb Technologies का शेयर लगातार पांचवें दिन चढ़ा और 30% उछलकर ₹2870 तक पहुंच गया। इसी हफ्ते कंपनी ने बताया कि उसे ₹1734 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है, जो भारत की Sovereign AI Infrastructure बनाने के लिए है। यह प्रोजेक्ट भारत के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मिशन को मजबूत करेगा।
FirstCry की पैरेंट कंपनी Brainbees के शेयरों में 12.37% की तेजी आई और यह ₹395.80 तक पहुंच गया। यह उछाल सरकार की नई GST रियायतों के बाद आया है। कंपनी बच्चों और माताओं के लिए कपड़े, खिलौने, फुटवियर, बेबी केयर प्रोडक्ट्स आदि बेचती है।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 5.88% गिरकर ₹60.71 तक आ गए। इसकी वजह यह रही कि सॉफ्टबैंक की इन्वेस्टमेंट आर्म SVF II Ostrich (DE) LLC ने कंपनी में अपनी 2.15% हिस्सेदारी बेच दी। सॉफ्टबैंक ने जुलाई 15 से सितंबर 2, 2025 के बीच करीब 9.49 करोड़ शेयर बेचे।
MosChip Technologies का शेयर 10.2% उछलकर ₹244.79 के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया। इसकी वजह सरकार की सेमीकंडक्टर सेक्टर को बढ़ावा देने की कोशिशें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने SEMICON India 2025 में ग्लोबल सेमीकंडक्टर कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की और कहा कि दुनिया भारत को चिप इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग हब मान रही है।
अदाणी पावर के शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के शेयर स्प्लिट को मंजूरी दे दी। अब 1 शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस बीच कंपनी के शेयरों में 0.45 फीसदी की बढ़त है और यह 611.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।