return to news
  1. Buzzing stocks: Mobikwik समेत कई शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन, जानिए क्या है इस उतार-चढ़ाव की वजह

मार्केट न्यूज़

Buzzing stocks: Mobikwik समेत कई शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन, जानिए क्या है इस उतार-चढ़ाव की वजह

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड September 02, 2025, 12:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Buzzing stocks: सोने की कीमतों ने आज अपने नए रिकॉर्ड हाई को छू लिया। इस खबर के बीच गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों Manappuram Finance और IIFL Finance के शेयरों में मजबूत खरीदारी हो रही है। सोने की कीमत बढ़ने से गिरवी रखे गए गोल्ड का मूल्य बढ़ जाता है।

शेयर सूची

MOBIKWIK
--
MANAPPURAM
--
stocks

आज के कारोबार में Phoenix Mills, Mobikwik और Gokaldas Exports समेत कई शेयरों में तगड़ा एक्शन है।

Buzzing stocks: भारतीय शेयर बाजार में आज 02 सितंबर को लगातार दूसरे दिन तेजी आई है। आज के कारोबार में BSE Sensex में 335.69 अंकों की तेजी है और यह 80691.99 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी तरफ, Nifty 50 भी 110.60 अंक उछलकर 24735.95 के स्तर पर पहुंच गया है।

इस बीच आज कई ऐसे में शेयर हैं, जिनमें एक्शन दिख रहा है। इनमें Manappuram Finance, IIFL Finance, Phoenix Mills, Mobikwik, Gokaldas Exports, Avanti Feeds, Reliance Industries, Zinka Logistics और JSW Cement जैसे शेयर शामिल हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की वजह क्या है।

Manappuram, IIFL Finance

सोने की कीमतों ने आज अपने नए रिकॉर्ड हाई को छू लिया। इस खबर के बीच गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के शेयरों में मजबूत खरीदारी हो रही है। सोने की कीमत बढ़ने से गिरवी रखे गए गोल्ड का मूल्य बढ़ जाता है। इससे डिफॉल्ट का जोखिम कम हो जाता है। Manappuram Finance के शेयरों में 2.51% की तेजी है, जबकि IIFL Finance के शेयर भी करीब एक फीसदी चढ़ गए हैं।

Phoenix Mills

रियल एस्टेट कंपनी Phoenix Mills के शेयरों में आज 5 फीसदी तक की बढ़त है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 56,037.96 करोड़ रुपये हो गया है।

One Mobikwik Systems

वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में आज करीब 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। कंपनी के प्रमुख शेयरधारक अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने एक दिन पहले ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी।

Gokaldas Exports, Avanti Feeds

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भरोसा जताया कि वाशिंगटन और नई दिल्ली मौजूदा व्यापार संबंधी अनिश्चितताओं को सुलझा सकते हैं। इस खबर के बाद टेक्सटाइल कंपनी Gokaldas Exports के शेयर 5.27 फीसदी उछल गए। इसके अलावा, झींगा आहार का उत्पादन करने वाली कंपनी Avanti Feeds के शेयर भी करीब 8 फीसदी चढ़ गए।

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी आज करीब 2 फीसदी की बढ़त है। दरअसल, मॉर्गन स्टेनली का हवाला देते हुए ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी एनर्जी और सोलर सप्लाई चेन में चीन के "एंटी-इन्वॉल्यूशन" अभियान का सबसे बड़ा लाभार्थी बनने जा रही है।

Zinka Logistics

Zinka Logistics के शेयरों में आज करीब 5 फीसदी की तेजी देखी गई, हालांकि बाद में यह लाल निशान पर आ गया। दरअसल, गोल्डमैन सैक्स एसेट मैनेजमेंट की सहयोगी कंपनी GSAM होल्डिंग्स LLC ने सोमवार को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के जरिए कंपनी में 2.7% हिस्सेदारी ₹295 करोड़ में बेच दी।

JSW Cement

JSW Cement के शेयरों में आज करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई। कंपनी 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए अपनी आय घोषित करने वाली है। नतीजों से पहले इसके शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.