मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 03, 2025, 10:08 IST
सारांश
Beezaasan Explotech के IPO पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। इस पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक 5.42 गुना बोली लग गई थी। ₹59.93 करोड़ का यह इशू 21 फरवरी को लॉन्च हुआ था और 25 फरवरी तक इस पर बुकिंग चली थी। साल 2013 में बनी कंपनी Beezaasan Explotech Ltd विस्फोटक और इससे जुड़े दूसरे उत्पाद बनाती है और सीमेंट, खनन और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों में सप्लाई करती है।
Beezaasan Explotech के आईपीओ पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान Beezaasan Explotech IPO पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। कंपनी के शेयर्स पर आखिरी दिन तक 5.42 गुना बोली लग गई थी। इस आईपीओ में 22.8 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 1.23 करोड़ शेयर्स के लिए लगी।
सब्सक्रिप्शन के मामले में सबसे आगे रहे योग्य-संस्थागत खरीददार (Qualified Institutional Buyers, QIBs) जिन्होंने अपने कोटा पर 11.52 गुना बुकिंग की। यहां 6.53 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि 75.3 लाख शेयर्स पर बोली लगी।
वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों (Non-institutional Investors, NIIs) के हिस्से पर 4.65 गुना बुकिंग हुई। यहां 22.74 लाख शेयर्स पर बोली लगी जबकि कोटा 4.88 लाख शेयर्स का रिजर्व किया गया था। खुदरा निवेशकों (Retail Investors) ने भी 2.26 गुना बुकिंग की। यहां ऑफर किए गए 11.38 लाख शेयर्स के बदले 25.67 लाख शेयर्स पर बोली लगी।
Beezaasan Explotech IPO ₹59.93 करोड़ का बुक बिल्डिंग इशू है जिसमें 34.24 लाख नए इक्विटी शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का कोई हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला पूरी कैपिटल कंपनी को जाएगा, प्रमोटर्स को नहीं।
इस आईपीओ लिए प्राइस बैंड ₹165-₹175 प्रति शेयर तय किया गया है। खुदरा निवेशकों के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा 800 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.32 लाख है। इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Smart Horizon Capital Advisors Pvt. Ltd है और Rikhav Securities Ltd मार्केट मेकर है।
कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल नई मशीनरी और प्लांट खरीदने के लिए करने का है। इसमें करीब 39% कैपिटल लगाया जाएगा। इसके अलावा 10% कैपिटल से मौजूदा उत्पादन इकाई का विस्तार किया जाएगा और अतिरिक्त स्टोरेज फसिलटी का भी विस्तार किया जाएगा।
कंपनी ने कमर्शल वीइकल खरीदने का भी प्लान बनाया है। वहीं, करीब 30% हिस्सा पुराने बकाये चुकाने में खर्च किया जाएगा।
Beezaasan Explotech Ltd विस्फोटक और इससे जुड़े दूसरे उत्पाद, कार्टरिज विस्फोटक जैसे स्लरी विस्फोटक, इमल्शन विस्फोटक और डेटोनेटिंग फ्यूज बनाती है। इसके लिए कंपनी पेट्रोलियम एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन, PESO के दिशा-निर्देशों और मानकों के तहत ऑपरेट करती है।
Beezaasan Explotech Ltd सीमेंट, खनन और रक्षा क्षेत्र की कंपनियों को प्रॉडक्ट सप्लाई करती है। इसके अलावा बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन और दूसरी पब्लिक सेक्टर यूनिट्स को भी इसके उत्पाद सप्लाई होते हैं।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख