मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 20, 2025, 12:12 IST
सारांश
BSE का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर डबल हो गया है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹108.2 करोड़ की तुलना में ₹220 करोड़ तक पहुंच गया।
शेयर सूची
BSE का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर डबल हो गया है।
दरअसल, ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म गोल्डमैन सैक्स ने ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के माध्यम से कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी है। इस खबर के बीच कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार, गोल्डमैन सैक्स (सिंगापुर) पीटीई ने बुधवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के ज़रिए बीएसई के 7.28 लाख शेयर खरीदे।
गोल्डमैन सैक्स ने मुंबई स्थित BSE के शेयरों को ₹5,504.42 प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदा, जिससे कुल डील की कीमत ₹401.19 करोड़ हो गई। हालांकि, इस डील में शामिल सेलर्स का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
BSE का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर डबल हो गया है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹108.2 करोड़ की तुलना में ₹220 करोड़ तक पहुंच गया।
कंपनी ने Q3FY25 में ₹835.4 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो कि अब तक सबसे अधिक तिमाही रेवेन्यू है। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹431.4 करोड़ से 94 फीसदी अधिक है।
पिछले एक महीने में BSE के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इसने 115 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 152 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 3275 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख