मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 05, 2025, 11:43 IST
सारांश
BSE Share Price: आज की गिरावट के साथ BSE का मार्केट कैप घटकर 56,018.74 करोड़ रुपये आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 6,133.40 रुपये और 52-वीक लो 1,941.05 रुपये है।
शेयर सूची
BSE Share: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने वीकली और मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी डेट बदल दी है।
दरअसल, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने वीकली और मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी का दिन बदल दिया है। इस खबर के बाद BSE के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज की गिरावट के साथ BSE का मार्केट कैप घटकर 56,018.74 करोड़ रुपये आ गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 6,133.40 रुपये और 52-वीक लो 1,941.05 रुपये है।
NSE के फैसले के बाद अब से निफ्टी के वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स, जो पहले गुरुवार को खत्म होते थे, अब हर सोमवार को खत्म होंगे। इसी तरह, मंथली, क्वाटर्ली और हाफ ईयरली कॉन्ट्रैक्ट्स, निफ्टी बैंक मंथली और क्वाटर्ली कॉन्ट्रैक्ट्स, और फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी नेक्स्ट 50 मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स जो पहले हर महीने के आखिरी गुरुवार को खत्म होते थे, अब आखिरी सोमवार को खत्म होंगे। यह नया नियम 4 अप्रैल से लागू होगा। अभी BSE के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स मंगलवार को खत्म होते हैं।
NSE ने यह बदलाव इसलिए किया है ताकि वह BSE से खोया हुआ मार्केट शेयर वापस पा सके। ऐसा माना जा रहा है कि BSE का मार्केट शेयर शुक्रवार और सोमवार को ज्यादा होता है, इसलिए NSE ने उसी दिन एक्सपायरी रखी है ताकि वह अपनी स्थिति मजबूत कर सके।
सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक NSE के अधिकारी श्रीराम कृष्णन ने कहा कि निफ्टी कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी के लिए सही दिन तय करना जरूरी है। शुक्रवार को बाजार में ज्यादा हलचल हो सकती है, क्योंकि निवेशक अपने पोजिशन को वीकेंड तक रखने से बच सकते हैं। इसके अलावा, वीकेंड में कई बार जियोपॉलिटिकल डेवलपमेंट्स होती हैं, इसलिए सोमवार एक्सपायरी के लिए बेहतर दिन हो सकता है।
NSE का मानना है कि सभी एक्सचेंजों के लिए एक ही एक्सपायरी दिन होना चाहिए। हालांकि, अन्य एक्सचेंजों की योजनाओं के कारण सप्ताह के हर दिन एक्सपायरी हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग एक्सचेंजों में वीकली एक्सपायरी बढ़ने से एक्सपायरी वाले दिन बाजार में अस्थिरता की समस्या खत्म नहीं होगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख