return to news
  1. Q4 Earnings Report: चौथी तिमाही में 4 गुना बढ़ा BSE का मुनाफा, NSE के प्रॉफिट में भी 7% उछाल

मार्केट न्यूज़

Q4 Earnings Report: चौथी तिमाही में 4 गुना बढ़ा BSE का मुनाफा, NSE के प्रॉफिट में भी 7% उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 07, 2025, 08:49 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

BSE Financial results: BSE ने FY25 की मार्च तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 4 गुना इजाफा होने की रिपोर्ट दी है। इसके साथ ही ₹23 प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है। वहीं, NSE ने भी बताया है कि उसके मुनाफे में 7% बढ़त दर्ज की गई है और ₹35 डिविडेंड का ऐलान किया है। रिपोर्ट्स के बाद अब बुधवार को इनके शेयर्स पर निवेशकों की निगाहें रहेंगी।

शेयर सूची

BSE ने शेयर बाजार को दी जानकारी, ₹494 करोड़ रहा Q4 में नेट प्रॉफिट।

BSE ने शेयर बाजार को दी जानकारी, ₹494 करोड़ रहा Q4 में नेट प्रॉफिट।

NSE, BSE Q4 Results: भारत के दोनों प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी और आखिरी तिमाही की अपनी कमाई और मुनाफा का ब्योरा जारी कर दिया है। BSE ने NSE को दी जानकारी में बताया कि जनवरी-मार्च की तिमाही के दौरान उसका नेट प्रॉफिट चार गुना से ज्यादा छलांग मारकर ₹494 करोड़ पर पहुंच गया है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

BSE का एक साल पहले (FY24) की चौथी तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट ₹107 करोड़ रहा था। जनवरी-मार्च अवधि में BSE की कुल आमदनी एक साल पहले के ₹543.3 करोड़ से बढ़कर ₹926.4 करोड़ हो गई।

नतीजों के ऐलान के अलावा BSE ने ₹5 का स्पेशल डिविडेंड और ₹18 का सामान्य डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। यानी शेयरधारकों को FY25 के लिए फाइनल ₹23 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड हासिल होगा।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए, एक्सचेंज का शुद्ध मुनाफा इससे पिछले वित्त वर्ष के ₹404 करोड़ से तीन गुना होकर ₹1,322 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष में इसकी कुल आय दोगुनी होकर ₹3,236 करोड़ हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में ₹1,596 करोड़ थी।

BSE के शेयर्स मंगलवार को घाटे में चल रहे थे। दिनभर का कोराबर खत्म होने पर ये 3.23% की गिरावट के साथ ₹6,245 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। नतीजे आने के पहले अब बुधवार को इनकी परफॉर्मेंस पर निवेशकों की निगाहें टिकी रहेंगी।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि मार्च, 2025 में खत्म हुई बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7% बढ़कर ₹2,650 करोड़ हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह ₹2,488 करोड़ था।

NSE ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय ₹4,397 करोड़ रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के ₹5,080 करोड़ से 13% कम है।

NSE के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने भी 31 मार्च, 2025 को समाप्त वर्ष के लिए ₹35 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की। इसमें ₹11.46 प्रति इक्विटी शेयर का विशेष एकमुश्त लाभांश शामिल है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख