return to news
  1. Bonus Alert: हर एक शेयर पर मिलेंगे दो फ्री शेयर, आज ही खरीदना होगा स्टॉक

मार्केट न्यूज़

Bonus Alert: हर एक शेयर पर मिलेंगे दो फ्री शेयर, आज ही खरीदना होगा स्टॉक

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 22, 2025, 12:23 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bonus issue: कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए शुक्रवार, 23 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिनके पास BSE के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे। BSE के शेयरों में आज 4 फीसदी से अधिक की गिरावट है।

शेयर सूची

Bonus Alert

BSE ने 9 मई 2025 को अपने शेयरहोल्डर्स को बताया था कि कंपनी बोनस शेयर जारी कर रही है।

Bonus issue: BSE लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस इश्यू जारी करने की तैयारी में है। कंपनी 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी, यानी निवेशकों को हर एक शेयर पर दो फ्री शेयर दिए जाएंगे। इसके लिए कंपनी के शेयर 23 मई को एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे। इसका मतलब है कि निवेशकों के लिए BSE शेयर खरीदने और बोनस शेयर हासिल करने के लिए आज आखिरी दिन है।

BSE बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट

कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए शुक्रवार, 23 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिनके पास BSE के शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे।

BSE ने 9 मई 2025 को अपने शेयरहोल्डर्स को बताया था कि कंपनी बोनस शेयर जारी कर रही है। बोनस शेयर का रेशियो 2:1 रखा गया है। हर शेयर की फेस वैल्यू ₹2 होगी और ये पूरी तरह से चुकता (fully paid-up) होंगे।

क्या होता है बोनस शेयर

बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को फ्री में दिए जाते हैं। यह आम तौर पर कंपनी की प्रति शेयर आय बढ़ाने, कैपिटल बेस को बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए दिया जाता है।

भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम लागू है, जिसमें शेयर खरीदने के अगले कामकाजी दिन पर ट्रांजैक्शन सेटल होता है। अगर कोई निवेशक बोनस शेयर लेना चाहता है तो उसे 22 मई 2025 तक शेयर खरीद लेने चाहिए, ताकि 23 मई तक उनके डीमैट खाते में शेयर दिखने लगें।

कंपनी के अनुसार, बोनस शेयर सोमवार, 26 मई को अलॉट होंगे। इन बोनस शेयरों की ट्रेडिंग मंगलवार, 27 मई 2025 से शुरू होगी। Trendlyne के डेटा के अनुसार, यह दूसरी बार है जब BSE ने बोनस शेयर जारी किए हैं। इससे पहले कंपनी ने मार्च 2022 में बोनस शेयर दिए थे। BSE के शेयरों में आज 4 फीसदी से अधिक की गिरावट है और यह 6984.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।