return to news
  1. Borana Weaves IPO Subscription: दूसरे दिन तक 20.50 गुना भरा, रिटेल निवेशकों ने पानी की तरह बहाया पैसा

मार्केट न्यूज़

Borana Weaves IPO Subscription: दूसरे दिन तक 20.50 गुना भरा, रिटेल निवेशकों ने पानी की तरह बहाया पैसा

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 21, 2025, 13:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Borana Weaves IPO subscription status day 2: के आईपीओ के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसमें 144.89 करोड़ रुपये के 67.08 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं हो रही है।

Borana Weaves IPO Subscription

Borana Weaves IPO Subscription: सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 23 मई को किए जाने की उम्मीद है।

Borana Weaves IPO subscription status: बोराना वीव्स के आईपीओ में निवेशक आज 21 मई को जमकर दांव लगा रहे हैं। सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन अब तक यह पब्लिक इश्यू 20.50 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसे कुल 7.56 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल गई है, जबकि ऑफर पर 36.89 लाख शेयर हैं। कंपनी इसके जरिए 144.89 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह मेनबोर्ड आईपीओ है, जिसमें 22 मई तक निवेश का मौका रहेगा।

Borana Weaves IPO: कैटेगरी वाइज सब्सक्रिप्शन

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) - 1.64 गुना
  • नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) - 33.28 गुना
  • रिटेल इनवेस्टर्स (RII) - 57.89 गुना
  • टोटल - 20.50 गुना
  • (स्रोत: BSE, 21 May 2025 | 01:33:00 PM)

Borana Weaves IPO के बारे में

Borana Weaves के आईपीओ के लिए 205-216 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इसमें 144.89 करोड़ रुपये के 67.08 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं हो रही है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 23 मई को किए जाने की उम्मीद है। रिफंड की प्रक्रिया 26 मई से शुरू हो जाएगी। इसके शेयरों की लिस्टिंग 27 मई को BSE और NSE पर होनी है।

Borana Weaves IPO का लॉट साइज

निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 69 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों को इसमें कम से कम ₹14145 का निवेश करना होगा। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इसका बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Borana Weaves कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?

आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल गुजरात के सूरत में ग्रे फैब्रिक के उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, इसे वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी खर्च किया जाएगा।

Borana Weaves के प्रमोटर्स

मांगीलाल अंबालाल बोराना, अंकुर मांगीलाल बोराना, राजकुमार मांगीलाल बोराना, ध्वनि अंकुर बोराना, मांगीलाल अंबालाल बोराना HUF, अंकुर मांगीलाल बोराना HUF, राजकुमार मांगीलाल HUF और बोराना फिलामेंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।

Borana Weaves का बिजनेस

बोराना वीव्स लिमिटेड की शुरुआत 2020 में हुई थी। यह कंपनी सूरत, गुजरात में स्थित है और सिंथेटिक ग्रे कपड़े का निर्माण करती है। यह कपड़ा बिना रंगा हुआ होता है और इसे आगे की प्रक्रिया (जैसे रंगाई और छपाई) के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह कपड़ा फैशन, ट्रेडिशनल टेक्सटाइल, टेक्निकल टेक्सटाइल, होम डेकोर और इंटीरियर डिज़ाइन जैसी इंडस्ट्री में काम आता है।

कंपनी पॉलीएस्टर टेक्सचर्ड यार्न (PTY यार्न) भी बनाती है, जो पॉलीएस्टर ओरिएंटेड यार्न (POY यार्न) को गर्म करके बनाया जाता है। यह यार्न वही कच्चा माल है जिससे ग्रे कपड़ा बनाया जाता है। बोराना वीव्स लिमिटेड के सूरत में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। ये यूनिट्स टेक्सटाइल बनाने की कई आधुनिक तकनीकों से लैस हैं, जैसे टेक्सचराइजिंग, वार्पिंग, वाटर जेट लूम्स और टेक्सटाइल फोल्डिंग।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।