return to news
  1. Borana Weaves IPO share allotment: 149 गुना भर गया इश्यू, इन चार तरीकों से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Borana Weaves IPO share allotment: 149 गुना भर गया इश्यू, इन चार तरीकों से चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 23, 2025, 10:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Borana Weaves IPO share allotment status: अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको BSE, NSE, Upstox app या Kfin Tech की वेबसाइट पर जाना होगा।

Borana Weaves IPO

Borana Weaves IPO: सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज 23 मई को फाइनल होगा।

Borana Weaves IPO share allotment: बोराना वीव्स के आईपीओ को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली और यह कुल 148.77 गुना सब्सक्राइब हो गया। मजबूत सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज 23 मई को फाइनल होगा। वहीं, लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 27 मई है।

अगर आपने इस आईपीओ के लिए अप्लाई किया है तो कुछ आसान स्टेप्स के जरिए ही अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको BSE, NSE, Upstox app या Kfin Tech की वेबसाइट पर जाना होगा।

Borana Weaves IPO: BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

  • BSE के IPO अलॉटमेंट स्टेटस पोर्टल पर जाएं: https://bseindia.com/investors/appli_check.aspx.
  • इश्यू टाइप को 'Equity' ही रखें।
  • 'इश्यू नेम' लिस्ट से 'Borana Weaves' सेलेक्ट करें।
  • PAN डिटेल या एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • 'search' बटन पर क्लिक करें।

Borana Weaves IPO: NSE की वेबसाइट पर

  • NSE के अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं। https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids
  • यहां Equity & SME IPO bid details सेलेक्ट करें।
  • 'BORANA’ सिंबल के अंतर्गत ‘Borana Weaves’ सेलेक्ट करें।
  • अपना PAN और एप्लिकेशन नंबर भरें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।

Upstox app पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने का तरीका

  • अपने 6 अंकों के पिन या बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके अपस्टॉक्स ऐप में लॉग इन करें।
  • नीचे नेविगेशन बार से 'More' टैब पर क्लिक करें और फिर 'IPOs' पर क्लिक करें।
  • इसके बाद My applications कैटेगरी पर क्लिक करें।
  • यहां आपको अपना अलॉटमेंट स्टेटस दिखाई देगा।
  • इसके बाद 'Status' पर क्लिक करें। यहां आपको IPO जर्नी दिखाई देगी।
  • अगर आपको अलॉटमेंट मिला है तो शेयर अगले वर्किंग डे पर आपके डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे। अगर नहीं मिला है तो रिफंड अगले 10 दिनों के भीतर मिल जाएगा।

Kfin Tech पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं। (https://ris.kfintech.com/ipostatus/)
  • IPO अलॉटमेंट स्टेटस के लिए पांच लिंक में से किसी एक को चुनें।
  • ‘Select IPO’ ड्रॉपडाउन मेनू में ‘Borana Weaves’ सेलेक्ट करें।
  • अपना एप्लिकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट नंबर या PAN की जानकारी भरें।
  • कैप्चा वेरिफिकेशन पूरा करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।

Borana Weaves IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

बोराना वीव्स का आईपीओ कुल 148.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है। NSE के आंकड़ों के अनुसार इसे 36,89,457 शेयरों के मुकाबले 54,88,84,443 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी को 237.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। वहीं, रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 200.50 गुना भर गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 87.21 गुना सब्सक्राइब हो गया।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख