return to news
  1. Borana Weaves की स्टॉक एक्सचेंज पर सधी हुई एंट्री, 12.5% प्रीमियम के साथ ₹243 के भाव पर लिस्ट शेयर

मार्केट न्यूज़

Borana Weaves की स्टॉक एक्सचेंज पर सधी हुई एंट्री, 12.5% प्रीमियम के साथ ₹243 के भाव पर लिस्ट शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 27, 2025, 11:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Borana Weaves Listing: सूरत आधारित टेक्सटाइल निर्माता कंपनी बोराना वीव्स के ₹144 करोड़ के आईपीओ के शेयर्स का अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद आज, मंगलवार 27 को शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए। कंपनी की सूरत में 3 उत्पादन इकाइयां हैं और उसका इरादा चौथी इकाई बनाने का है जिससे उत्पादन की क्षमता को बेहतर किया जा सके। इस आईपीओ से आने वाला पूरा कैपिटल कंपनी को मिलेगा क्योंकि इसमें ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है।

Borana Weaves IPO पर दिखा था निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स।

Borana Weaves IPO पर दिखा था निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स।

Borana Weaves Listing: टेक्सटाइल निर्माता कंपनी बोराना वीव्स (Borana Weaves) के शेयर्स ने आज, मंगलवार 27 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर सधी हुई एंट्री की है। कंपनी के शेयर्स सुबह 10 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मजबूत प्रीमियम के साथ उतरे।

बोराना वीव्स के शेयर्स NSE और BSE पर 12.5% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। ₹216 प्रति शेयर के इशू प्राइस के बदले इन्होंने ₹243 के लिस्टिंग प्राइस पर स्टॉक एक्सचेंज पर एंट्री मारी है।

इसके पहले पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के आईपीओ (Intitial Public Offering, IPO) पर निवेशकों का अच्छा-खासा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। Borana Weaves के आईपीओ पर गुरुवार को बुकिंग खत्म होने तक 148.77 गुना बोली लग चुकी थी।

₹144.89 करोड़ के इशू पर ऑफर किए गए 36.89 लाख शेयर्स के बदले 54.88 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी थी। 20 मई को खुले पब्लिक सब्सक्रिप्शन में सबसे आगे रहे गैर-संस्थागत निवेशक (non-institutional investors) जिन्होंने अपने कोटा पर 237.41 गुना बुकिंग की।

वहीं, खुदरा निवेशकों के कोटा पर भी 200.50 गुना सब्सक्रिप्शन आया जबकि योग्य संस्थागत खरीददारों ने अपने कोटा का 87.21 गुना बुक किया।

इसके पहले Borana Weaves IPO पर 19 मई को ऐंकर इन्वेस्टर राउंड के दौरान ₹65.20 करोड़ का निवेश आ चुका है।

IPO डीटेल्स

Borana Weaves IPO के लिए प्राइस बैंड ₹205-₹216 का तय किया गया है। इसमें निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 69 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत होती है ₹14,145।

इस इशू में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाला कैपिटल सिर्फ कंपनी को जाएगा, प्रमोटर्स को नहीं।

इस इशू के लिए Beeline Capital Advisors Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि Kfin Technologies Limited ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं।

क्या होगा कैपिटल का?

कंपनी का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल सामान्य जरूरतों को पूरा करने का है। करीब 50% हिस्सा कैपिटल खर्चों को पूरा करने में लगाया जाएगा। वहीं, 32% हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को पूरा करने में जबकि 18% वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में निवेश किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

साल 2020 में बनी Borana Weaves सूरत में आधारित टेक्सटाइस निर्माता कंपनी है। यह खासकर बिना ब्लीच हुए सिंथेटिक ग्रे कपड़े और पॉलिएस्टर टेक्सचर के यार्न का काम करती है। कंपनी की तीन इकाइयां सूरत में ही हैं और उसका प्लान एक चौथी इकाई स्थापित करने का है ताकि उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया जा सके।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।