return to news
  1. boAt, Urban Company समेत किन-किन को SEBI ने दिया IPO लाने के लिए ग्रीन सिग्नल?

मार्केट न्यूज़

boAt, Urban Company समेत किन-किन को SEBI ने दिया IPO लाने के लिए ग्रीन सिग्नल?

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 02, 2025, 17:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सेबी ने कहा कि आईपीओ लाने की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में जूनिपर ग्रीन एनर्जी, जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग, मौरी टेक, रावी इन्फ्राबिल्ड प्रोजेक्ट्स, पेस डिजिटेक, ओम्निटेक इंजीनियरिंग, कोरोना रेमेडीज, केएसएच इंटरनेशनल, ऑलकैम लाइफसाइंस, प्रॉयरिटी ज्वेल्स और ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स भी शामिल हैं।

आईपीओ

बोट और अर्बन कंपनी के आईपीओ जल्द आएंगे

Securities and Exchange Board of India (SEBI) यानी कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने अर्बन कंपनी और बोट ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी इमेजिन मार्केटिंग समेत 13 कंपनियों को अपने Initial Public Offer (IPO) यानी कि प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश लाने की मंजूरी दे दी है। सेबी ने एक सूचना में कहा कि आईपीओ लाने की मंजूरी पाने वाली कंपनियों में जूनिपर ग्रीन एनर्जी, जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग, मौरी टेक, रावी इन्फ्राबिल्ड प्रोजेक्ट्स, पेस डिजिटेक, ओम्निटेक इंजीनियरिंग, कोरोना रेमेडीज, केएसएच इंटरनेशनल, ऑलकैम लाइफसाइंस, प्रॉयरिटी ज्वेल्स और ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स भी शामिल हैं।

इन कंपनियों ने इस साल मार्च से जून के बीच अपने इश्यू के लिए सेबी के सामने डॉक्यूमेंट्स फाइल किए थे। इन कंपनियों को 1 से 29 अगस्त के बीच सेबी से अप्रूवल लेटर मिला है। मर्चेंट बैंकर का कहना है कि इन 13 कंपनियों के आईपीओ से 15,000 करोड़ रुपये से अधिक फंड जुटाने की उम्मीद है। इस फंड का उपयोग कंपनियों के विस्तार, कर्ज अदायगी और मौजूदा शेयरधारकों को निकासी अवसर उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा।

घरेलू देखभाल एवं सौंदर्य सर्विसेज देने वाली अर्बन कंपनी का आईपीओ के जरिए करीब 1,900 करोड़ रुपये और इमेजिन मार्केटिंग का लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी जूनिपर ग्रीन एनर्जी का लक्ष्य 3,000 करोड़ रुपये और जैन रिसोर्स रिसाइक्लिंग का लक्ष्य 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का है।

मौरी टेक की भी आईपीओ के जरिए 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। वहीं निर्माण कंपनी रावी इन्फ्राबिल्ड की 1,100 करोड़ रुपये और पेस डिजिटेक की 900 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। ओम्निटेक इंजीनियरिंग की 850 करोड़ रुपये, कोरोना रेमेडीज की 800 करोड़ रुपये और केएसएच इंटरनेशनल की 745 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। इनके अलावा ऑलकेम लाइफसाइंस, प्रॉयरिटी ज्वेल्स, ओम फ्रेट फारवर्डर्स भी अपने आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। इन सभी कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई में लिस्ट किए जाएंगे।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।