return to news
  1. BlueStone Jewellery और Icodex Publishing का IPO खुला, प्राइस बैंड से बिजनेस तक पूरी जानकारी

मार्केट न्यूज़

BlueStone Jewellery और Icodex Publishing का IPO खुला, प्राइस बैंड से बिजनेस तक पूरी जानकारी

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड August 11, 2025, 09:56 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

BlueStone Jewellery हीरे, सोना, प्लेटिनम और स्टडेड ज्वेलरी बनाती और बेचती है, जो इसके मुख्य ब्रांड ब्लूस्टोन के तहत मिलती है। कंपनी का पूरे भारत में बड़ा नेटवर्क है। 31 मार्च 2025 तक इसके 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 117 शहरों में 275 स्टोर हैं।

IPO

IPO: आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना 2018 में हुई थी।

आज सप्ताह के पहले दिन यानी 11 अगस्त को दो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। इनमें से एक ब्लूस्टोन ज्वेलरी (BlueStone Jewellery) का मेनबोर्ड इश्यू है। वहीं, आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस (Icodex Publishing) के BSE SME इश्यू में भी आज से बिडिंग शुरू हो गई है। इन दोनों आईपीओ में 13 अगस्त तक निवेश किया जा सकेगा। अगर आप इनमें निवेश की योजना बना रहे हैं तो पहले आपको आईपीओ से जुड़ी पूरी डिटेल जान लेनी चाहिए।

BlueStone और Icodex Publishing के IPO की पूरी डिटेल

विवरणBlueStone Jewellery IPOIcodex Publishing Solutions IPO
आईपीओ डेट्स11 अगस्त 2025 से 13 अगस्त 202511 अगस्त 2025 से 13 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹1 प्रति शेयर₹10 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹492 से ₹517 प्रति शेयर₹98 से ₹102 प्रति शेयर
लॉट साइज29 शेयर1,200 शेयर
बिक्री का प्रकारफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेलफ्रेश कैपिटल-कम-ऑफर फॉर सेल
कुल इश्यू साइज2,97,99,798 शेयर (₹1,540.65 करोड़)41,20,800 शेयर (₹42.03 करोड़)
फ्रेश इश्यू1,58,60,735 शेयर (₹820.00 करोड़)33.96 लाख शेयर (₹34.64 करोड़)
ऑफर फॉर सेल1,39,39,063 शेयर (₹720.65 करोड़)7,24,800 शेयर (₹7.39 करोड़)
लिस्टिंगBSE, NSEBSE SME

दोनों IPOs के जरूरी डेट्स

इवेंटBlueStone Jewellery IPOIcodex Publishing Solutions IPO
संभावित अलॉटमेंट डेटगुरुवार, 14 अगस्त 2025गुरुवार, 14 अगस्त 2025
रिफंड की शुरुआतसोमवार, 18 अगस्त 2025सोमवार, 18 अगस्त 2025
डिमैट खाते में शेयर क्रेडिटसोमवार, 18 अगस्त 2025सोमवार, 18 अगस्त 2025
संभावित लिस्टिंग डेटमंगलवार, 19 अगस्त 2025मंगलवार, 19 अगस्त 2025

दोनों IPOs का लेटेस्ट GMP

मीडिया रिपोर्ट्स और investorgain.com के अनुसार ब्लूस्टोन ज्वेलरी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में ₹526 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं, जो ₹517 के अपर प्राइस बैंड से 1.74% अधिक है।

इसके अलावा, इकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस का आईपीओ ₹14 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर 13.73 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।

(डिस्क्लेमर: ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। इसे स्टॉक एक्सचेंज या SEBI द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता। Upstox न तो ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को समर्थन देता है और न ही उसे प्रोत्साहित करता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे खुद अच्छी तरह से रिसर्च करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और तभी कोई निवेश निर्णय लें।)

BlueStone Jewellery का बिजनेस

ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड हीरे, सोना, प्लेटिनम और स्टडेड ज्वेलरी बनाती और बेचती है, जो इसके मुख्य ब्रांड ब्लूस्टोन के तहत मिलती है। कंपनी का पूरे भारत में बड़ा नेटवर्क है। 31 मार्च 2025 तक इसके 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 117 शहरों में 275 स्टोर हैं, जो देशभर के 12,600 से ज्यादा पिन कोड में ग्राहकों को सेवा देते हैं। 31 मार्च 2025 तक, कंपनी के पास कुल 200 अपने स्टोर और 75 फ्रेंचाइजी स्टोर थे, जिनका कुल एरिया 6,05,000 वर्ग फुट से ज्यादा है।

Icodex Publishing Solutions का बिजनेस

आईकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड की स्थापना 2018 में हुई थी। यह कंपनी शैक्षणिक और शोध प्रकाशन के लिए सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट का काम करती है। कंपनी ऐसे सॉफ्टवेयर बनाती है जो रिसर्च पेपर और शैक्षणिक लेख प्रकाशित करने में मदद करते हैं। इसमें पांडुलिपि (मैन्युस्क्रिप्ट) तैयार करने से लेकर उसे प्रिंट और डिजिटल रूप में वितरित करने तक की पूरी प्रक्रिया को सपोर्ट किया जाता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.