return to news
  1. Blue Water Logistics IPO पर आज से शुरू बुकिंग: प्राइस बैंड, लॉट साइज... निवेश के लिए जरूरी हर जानकारी यहां

मार्केट न्यूज़

Blue Water Logistics IPO पर आज से शुरू बुकिंग: प्राइस बैंड, लॉट साइज... निवेश के लिए जरूरी हर जानकारी यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 27, 2025, 12:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Blue Water Logistics IPO पर बोली मंगलवार 27 मई से लेकर गुरुवार 29 मई तक लगेगी। ₹40 करोड़ के इस आईपीओ में सिर्फ नए शेयर्स की सेल है। इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Smart Horizon Capital Advisors Pvt Ltd हैं जबकि Maashitla Securities Pvt Ltd ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं। कंपनी अलग-अलग सेक्टर्स की इंडस्ट्रीज में आयात और निर्यात क्लाइंट्स को सेवाएं देती है।

Blue Water Logistics के ₹40 Cr के IPO पर 29 मई तक चलेगी बोली।

Blue Water Logistics के ₹40 Cr के IPO पर 29 मई तक चलेगी बोली।

Blue Water Logistics IPO: कस्टम क्लियरेंस से लेकर ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज तक देने वाली कंपनी ब्लू वॉटर लॉजिस्टिक्स का आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) मंगलवार, 27 मई को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया। ₹40 करोड़ के इस आईपीओ पर बोली गुरुवार 29 मई तक लगेगी।

इस आईपीओ के शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट शुक्रवार 30 मई को होगा। जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी उन्हें मेसेज और ईमेल के जरिए इसकी जानकारी दे दी जाएगी। शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग अगले मंगलवार 3 जून को होगी।

IPO डीटेल्स

ब्लू वॉटर लॉजिस्टिक्स आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹132- ₹135 प्रति शेयर का तय किया गया है। वहीं, इसमें निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 1000 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कुल कीमत ₹1.32 लाख है। वहीं, HNI के लिए यह सीमा दो लॉट यानी 2.7 लाख रुपये के 2000 शेयर्स की है।

इस इशू में निवेश के लिए योग्य संस्थागत खरीददारों (Qualified Institutional Buyers, QIBs) के लिए 50% हस्सा रिजर्व किया गया है जबकि खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए 35% रिजर्व है। वहीं, गैर संस्थागत निवेशकों (Non institutional Investors, NII और High net worth individuals, HNIs) के लिए 15% हिस्सा रिजर्व है।

इस इशू में सिर्फ 30 लाख नए शेयर्स की सेल है और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी इससे आने वाले कैपिटल का पूरा हिस्सा कंपनी को मिलेगा, प्रमोटर्स को नहीं। इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर Smart Horizon Capital Advisors Pvt Ltd हैं जबकि Maashitla Securities Pvt Ltd ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं।

क्या होगा कैपिटल का?

कंपनी का प्लान इस आईपीओ के जरिए आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल सामान्य जरूरतों को पूरा करने में लगाने का है। इसमें से 49.3% हिस्सा वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल होगा जबकि 25.9% हिस्सा कैपिटल खर्चों को पूरा करने में खर्च होगा। वहीं, 24.8% हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में निवेश किया जाएगा।

क्या करती है कंपनी?

Blue Water Logistics साल 2020 में बनी थी। यह फ्रीट फॉरवर्डिंग, कस्टम्स क्लियरेंस, ट्रांसपोर्टेशन जैसी सर्विसेज देती है। कंपनी अलग-अलग सेक्टर्स की इंडस्ट्रीज में आयात और निर्यात क्लाइंट्स को सेवाएं देती है। इसके पास 25 से ज्यादा कमर्शल गाड़ियां हैं और यह अपने बेड़े में 20 और जोड़ना चाहती है।

FY25 के दौरान इसके समुद्री फ्रीट का इसकी कुल आमदनी में 83% योगदान था। इसकी सर्विसेज भारत में तेलंगाना, गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों से लेकर सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात तक में हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।