return to news
  1. Bharti Airtel Q1 Results: जून तिमाही में 43% बढ़ा मुनाफा, ₹250 पर पहुंचा ARPU

मार्केट न्यूज़

Bharti Airtel Q1 Results: जून तिमाही में 43% बढ़ा मुनाफा, ₹250 पर पहुंचा ARPU

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 05, 2025, 17:56 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bharti Airtel का रेवेन्यू अप्रैल-जून की अवधि में 29 फीसदी बढ़कर ₹49,463 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹38,506 करोड़ था। कंपनी ने मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दर्ज किया है। इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA ₹28167 करोड़ रहा। वहीं, EBITDA मार्जिन 56.9% रहा।

शेयर सूची

Bharti Airtel

Bharti Airtel: कंपनी के लाभ में यह उछाल भारत में मजबूत प्रदर्शन और अफ्रीकी कारोबार में तेजी के चलते आया है।

Bharti Airtel Q1 Results: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने आज 5 अगस्त को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43 फीसदी बढ़कर 5948 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4160 करोड़ रुपये था। कंपनी के लाभ में यह उछाल भारत में मजबूत प्रदर्शन और अफ्रीकी कारोबार में तेजी के चलते आया है। भारती एयरटेल के शेयर अपनी आय घोषणा से पहले 0.77% बढ़कर ₹1,929.75 पर बंद हुए।

ARPU 250 रुपये पर पहुंचा

भारती एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) पिछले वर्ष की समान अवधि के ₹211 से बढ़कर ₹250 प्रति यूजर प्रति माह हो गया। यह किसी टेलीकॉम कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी का एक प्रमुख पैमाना है।

तिमाही के दौरान, भारती एयरटेल ने 1,800 अतिरिक्त टावर और 7,500 मोबाइल ब्रॉडबैंड स्टेशन स्थापित करके अपने नेटवर्क का विस्तार किया। कंपनी ने 15,400 टावरों के विस्तार में निवेश किया है और 43,700 किलोमीटर फाइबर बिछाया है।

रेवेन्यू में 29% का उछाल

भारती एयरटेल का रेवेन्यू अप्रैल-जून की अवधि में 29 फीसदी बढ़कर ₹49,463 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में ₹38,506 करोड़ था। कंपनी ने मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस दर्ज किया है। इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA ₹28167 करोड़ रहा। वहीं, EBITDA मार्जिन 56.9% रहा।

भारती एयरटेल के इंडियन बिजनेस ने ₹37585 करोड़ का तिमाही रेवेन्यू दर्ज किया। यह सालाना 29% और तिमाही आधार पर 2.3% बढ़ा है। दिल्ली स्थित कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि मोबाइल सेगमेंट में बेहतर प्राप्तियों और घरेलू कारोबार में मजबूत गति के कारण ऐसा हुआ।

Bharti Airtel ने नतीजों पर क्या कहा?

भारती एयरटेल ने नतीजों पर कहा, "हमने पोस्टपेड सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया है। 2026 की पहली तिमाही में 0.7 मिलियन ग्राहक जोड़कर हमने अपनी गति बनाए रखी है, जिससे हमारा कुल कस्टमर बेस 26.6 मिलियन हो गया है। स्मार्टफोन डेटा ग्राहकों में भी हमारी हिस्सेदारी में लगातार वृद्धि हुई है, जिसमें 21.3 मिलियन यूजर्स की वृद्धि हुई, जो साल-दर-साल 8.2% की वृद्धि है।"

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और MD गोपाल विट्टल ने कहा, "हमने लगातार ग्रोथ की एक और तिमाही दर्ज की, जिसमें कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 49,463 करोड़ रहा, जो क्रमिक आधार पर 3.3% की वृद्धि है। पेसिव इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज सहित हमारा भारत का रेवेन्यू क्रमिक आधार पर 2.3% बढ़ा। अफ्रीका ने स्थिर मुद्रा में 6.7% की वृद्धि के साथ मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया।"

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.