return to news
  1. Bharti Airtel और Ather Energy में बड़े पैमाने पर शेयरों का लेन-देन, लाल निशान पर आए स्टॉक

मार्केट न्यूज़

Bharti Airtel और Ather Energy में बड़े पैमाने पर शेयरों का लेन-देन, लाल निशान पर आए स्टॉक

Upstox

2 min read | अपडेटेड November 07, 2025, 10:42 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bharti Airtel ने हाल ही में दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल के ₹5948 करोड़ से 14.2% बढ़कर ₹6791 करोड़ हो गया, जो बाजार के ₹6600 करोड़ के अनुमान से ज्यादा है। इसका रेवेन्यू ₹52,145 करोड़ रहा।

शेयर सूची

Bharti Airtel

Bharti Airtel में आज 7 नवंबर को 5.1 करोड़ शेयरों का ब्लॉक डील देखने को मिला।

Bharti Airtel और Ather Energy के शेयरों में बड़े पैमाने पर शेयरों का लेन-देन हुआ है। Bharti Airtel में आज 7 नवंबर को 5.1 करोड़ शेयरों का ब्लॉक डील देखने को मिला। दूसरी तरफ Ather Energy में भी 5.09 फीसदी स्टेक की बल्क डील देखी गई। इस बीच Bharti Airtel के शेयरों में आज 3.88 फीसदी की गिरावट है और यह स्टॉक 2013.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं Ather Energy भी 0.30 फीसदी टूटकर 632.75 रुपये के भाव पर है।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

Bharti Airtel

CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड (Singtel), Pastel Ltd के जरिए भारती एयरटेल में लगभग 0.8% हिस्सेदारी ₹10300 करोड़ में बेच सकती है, जिसके लिए फ्लोर प्राइस ₹2030 प्रति शेयर होगी। सूत्रों ने बताया कि यह लेन-देन या तो ऑफर-फॉर-सेल के जरिए होगा या सीधे ब्लॉक ट्रेड के जरिए। सितंबर तिमाही के अंत में Pastel Ltd के पास भारती एयरटेल में 8.32% हिस्सेदारी थी।

भारती एयरटेल ने हाल ही में दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले साल के ₹5948 करोड़ से 14.2% बढ़कर ₹6791 करोड़ हो गया, जो बाजार के ₹6600 करोड़ के अनुमान से ज्यादा है। इसका रेवेन्यू ₹52,145 करोड़ रहा, जो तिमाही आधार पर ₹49462 करोड़ से 5.4% बढ़कर ₹51006 करोड़ हो गया।

Ather Energy

निवेश फर्म टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट ने गुरुवार को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से इस Ather Energy में अपनी पूरी 5.09 फीसदी हिस्सेदारी ₹1204 करोड़ में बेच दी। NSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका स्थित टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट ने अपनी सहयोगी कंपनी इंटरनेट फंड III प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से एथर एनर्जी में 1.93 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयर या 5.09% हिस्सेदारी बेची।

BSE और NSE पर एथर एनर्जी के शेयरों के खरीदारों का डिटेल उपलब्ध नहीं हो सका। सितंबर तिमाही के अंत तक, कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 41.22% थी, जबकि जून तिमाही में यह 42.09% थी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख