मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 13, 2025, 09:51 IST
सारांश
Bharat Electronics Share Price: आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.05 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 340.35 रुपये और 52-वीक लो 179.20 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 17 फीसदी नीचे है। इस शेयर ने पिछले 5 साल में करीब 1100 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।
शेयर सूची
Bharat Electronics Share: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को इंडियन एयरफोर्स से 2463 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है।
आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.05 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 340.35 रुपये और 52-वीक लो 179.20 रुपये है। यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 17 फीसदी नीचे है। कंपनी के बोर्ड ने 2024-25 वित्तीय वर्ष के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर (150% डिविडेंड) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को इंडियन एयरफोर्स से 2463 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है, जिसके चलते आज स्टॉक में एक्शन दिख रहा है। BEL ने कहा, "कंपनी ने ने अश्विनी रडार (Ashwini Radars) की सप्लाई और सर्विसेज के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 2463 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।"
यह AESA रडार पूरी तरह स्वदेशी हैं और इन्हें DRDO और BEL ने मिलकर विकसित किया है। इन रडारों में IFF तकनीक है और यह आज़ीमथ व एलिवेशन में इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग करने में सक्षम हैं। ये 4D निगरानी कर सकते हैं।
ये मोबाइल रडार एडवांस ECCM फीचर से लैस हैं, जो किसी भी तरह के इलाके में काम कर सकते हैं और फाइटर जेट्स से लेकर धीमी गति वाले हवाई लक्ष्यों तक का पता लगाने और ट्रैक करने में सक्षम हैं।
इस नए ऑर्डर के साथ, कंपनी के पास मौजूदा वित्तीय वर्ष में कुल 17,300 करोड़ रुपये के ऑर्डर हो गए हैं। कंपनी को हाल ही में कई ऑर्डर मिले हैं, जिनके बारे में यहां बताया गया है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख