return to news
  1. Bharat Coking Coal IPO: कैसी हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग, शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद बढ़ी निवेशकों की उम्मीदें

मार्केट न्यूज़

Bharat Coking Coal IPO: कैसी हो सकती है शेयरों की लिस्टिंग, शानदार सब्सक्रिप्शन के बाद बढ़ी निवेशकों की उम्मीदें

Upstox

3 min read | अपडेटेड January 16, 2026, 12:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bharat Coking Coal IPO: इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही। रिटेल निवेशकों का कोटा 49 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। इससे साफ है कि छोटे निवेशकों ने इस इश्यू में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मजबूत सब्सक्रिप्शन की पहली बड़ी वजह इसका आकर्षक प्राइस बैंड है।

Bharat Coking Coal ipo

Bharat Coking Coal एक पीएसयू है और इसकी पैरेंट कंपनी कोल इंडिया है।

Bharat Coking Coal IPO: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। अब इसके शेयरों की लिस्टिंग 19 जनवरी को होने वाली है। यह आईपीओ 9 जनवरी को खुला था और महज 30 मिनट के भीतर पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। पहले ही दिन के अंत तक यह इश्यू 8 गुना से ज्यादा भर चुका था। तीसरे दिन तक कुल मिलाकर यह आईपीओ करीब 146.87 गुना सब्सक्राइब हो गया, जिससे यह 2026 के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले आईपीओ में शामिल हो सकता है। खास बात यह है कि यह पूरा इश्यू ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है, फिर भी निवेशकों का उत्साह कम नहीं हुआ।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

अभी क्या है लेटेस्ट GMP

आईपीओ के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ने निवेशकों को पैसा लगाने के लिए बढ़ावा दिया है। BCCL आईपीओ का GMP आज करीब 62% के आसपास चल रहा है। इसका मतलब है कि अनऑफिशियल मार्केट में निवेशक इसे अच्छी लिस्टिंग गेन के तौर पर देख रहे हैं। ऊंचा GMP आमतौर पर मजबूत डिमांड और पॉजिटिव सेंटिमेंट का संकेत माना जाता है।

रिटेल निवेशकों ने दिखाई तगड़ी दिलचस्पी

इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रही। रिटेल निवेशकों का कोटा 49 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। इससे साफ है कि छोटे निवेशकों ने इस इश्यू में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मजबूत सब्सक्रिप्शन की पहली बड़ी वजह इसका आकर्षक प्राइस बैंड है। BCCL का आईपीओ प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर रखा गया है, जो आम निवेशकों के लिए काफी सस्ता और आसानी से पहुंच में है।

इसके अलावा, कंपनी एक पीएसयू है और इसकी पैरेंट कंपनी कोल इंडिया है, जिसे सरकार का समर्थन प्राप्त है। भारत में निवेशक आमतौर पर पीएसयू कंपनियों को स्थिरता, भरोसे और नियमित डिविडेंड के कारण पसंद करते हैं।

पीएसयू शेयरों पर निवेशकों का भरोसा मजबूत

पिछले अनुभव भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाते हैं। उदाहरण के तौर पर, IREDA का आईपीओ नवंबर 2023 में आया था, जो करीब 39 गुना सब्सक्राइब हुआ और लिस्टिंग के समय अच्छा प्रीमियम दिया। आज भी उसका शेयर आईपीओ प्राइस से काफी ऊपर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह Coal India, IREDA और SBI जैसी पीएसयू कंपनियों में लाखों रिटेल शेयरधारक हैं, जो यह दिखाता है कि पीएसयू शेयरों में लोगों का भरोसा मजबूत है।

शेयरहोल्डर कोटा के चलते भी दिखा उत्साह

दूसरी बड़ी वजह है शेयरहोल्डर कोटा। BCCL, कोल इंडिया की 100% सब्सिडियरी है और इस आईपीओ में करीब ₹107.1 करोड़ के शेयर कोल इंडिया के शेयरधारकों के लिए रिजर्व किए गए हैं। जो निवेशक 1 जनवरी 2026 तक कोल इंडिया के शेयरधारक थे, वे इस कोटे के तहत आवेदन कर सकते थे। यह सुविधा सिर्फ व्यक्तिगत निवेशकों और HUF के लिए उपलब्ध है, जिससे मौजूदा शेयरधारकों की दिलचस्पी और बढ़ गई।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख