मार्केट न्यूज़

5 min read | अपडेटेड January 14, 2026, 09:50 IST
सारांश
Bharat Coking Coal IPO Allotment: भारत कोकिंग कोल आईपीओ का अलॉटमेंट आज फाइनलाइज होना है। अगर आपने भी इस आईपीओ में दांव लगाया है, तो आज इसका फैसला हो जाएगा कि आपको इसके शेयर मिल रहे हैं या नहीं?

भारत कोकिंग कोल आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आज होगा फाइनलाइज
Bharat Coking Coal IPO Allotment: भारत कोकिंग कोल आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो 13 जनवरी को बंद हो गया और अब निवेशकों को शेयरों के अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार है। आज भारत कोकिंग कोल आईपीओ का अलॉटमेंट फाइनलाइज किया जाएगा और इसका फैसला हो जाएगा कि क्या आपको इसके शेयर मिले हैं या नहीं? भारत कोकिंग कोल आईपीओ को लेकर निवेशकों में काफी क्रेज देखने को मिला। जबर्दस्त सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों की नजर अलॉटमेंट स्टेटस पर टिकी हुई है। भारत कोकिंग कोल के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे। लिस्टिंग की संभावित डेट 16 जनवरी तय की गई है। अगर आपने भी भारत कोकिंग कोल आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो चलिए समझते हैं कि अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक किया जा सकता है-
इश्यू टाइप में 'Equity' सेलेक्ट करें।
इश्यू नेम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।
इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
अब I'm not a robot पर चेक करने के बाद Search पर क्लिक करें।
इसके Equity & SME IPO bid details' को सेलेक्ट करें।
इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी नाम सेलेक्ट करें।
इसके बाद PAN नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
अब Submit बटन पर क्लिक करें।
ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।
निवेशकों को अब PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट ID जैसी जानकारी भरनी होगी।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
1,071.11 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 1,071.11 करोड़ रुपये के 46.57 करोड़ शेयरों की बिक्री (OFS) का प्रस्ताव है। भारत कोकिंग कोल आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 9 जनवरी को शुरू हुआ था, जबकि सब्सक्रिप्शन विंडो 13 जनवरी को बंद हो गई। भारत कोकिंग कोल आईपीओ का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया। आवेदन के लिए लॉट साइज 600 था। रिटेल इन्वेस्टरों के लिए जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 13,800 रुपये (600 शेयर) थी (ऊपरी मूल्य के आधार पर)। sNII के लिए निवेश का लॉट साइज 15 लॉट (9,000 शेयर) था, जिसकी कीमत 2,07,000 रुपये थी, और bNII के लिए यह 73 लॉट (43,800 शेयर) था, जिसकी कीमत 10,07,400 रुपये थी। इस इश्यू में कर्मचारियों के लिए 2,32,85,000 शेयरों का आरक्षण शामिल है, जो इश्यू मूल्य पर 1 रुपये की छूट पर पेश किए गए।
भारत कोकिंग कोल आईपीओ को 143.85 गुना सब्सक्राइब किया गया। 13 जनवरी शाम 6:19:54 बजे (तीसरा दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में इसे 49.37 गुना, QIB (एक्ज एंकर) कैटेगरी में 310.81 गुना और NII कैटेगरी में 240.49 गुना सब्सक्राइब किया गया।
1972 में स्थापित, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) कोकिंग कोल, नॉन-कोकिंग कोल और धुले हुए कोयले के प्रोडक्शन में लगी हुई है। यह कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। 30 सितंबर, 2025 तक, कंपनी 34 परिचालन खदानों के नेटवर्क का संचालन करती है, जिनमें चार भूमिगत, 26 खुली खदानें और चार मिश्रित खदानें शामिल हैं। कंपनी का प्राथमिक उत्पाद कोकिंग कोल है, जो इस्पात और बिजली उद्योगों की जरूरतों को पूरा करता है। 1 अप्रैल, 2024 तक, बीसीसीएल के पास लगभग 7,910 मिलियन टन कोकिंग कोल का अनुमानित भंडार है। वित्त वर्ष 2025 में, भारत में कुल घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन में बीसीसीएल की हिस्सेदारी 58.50% थी।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।