return to news
  1. Belrise Industries की 11% प्रीमियम के साथ NSE पर एंट्री, लिस्टिंग प्राइस, मुनाफा... हर डीटेल यहां

मार्केट न्यूज़

Belrise Industries की 11% प्रीमियम के साथ NSE पर एंट्री, लिस्टिंग प्राइस, मुनाफा... हर डीटेल यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 28, 2025, 10:12 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Belrise Indstries Listing: ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने वाली Belrise Industries ने बुधवार 28 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर सधी हुई एंट्री की है। कंपनी के शेयर्स के NSE-BSE पर अच्छे प्रीमियम के साथ उतरे। इसके पहले पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान कंपनी के शेयर्स पर निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था।

Belrise Industries IPO पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान दिखा था निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स।

Belrise Industries IPO पर पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान दिखा था निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स।

Belrise Industries Listing: ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने वाली Belrise Industries के शेयर्स ने आज, बुधवार 28 मई को स्टॉक एक्सचेंज पर सधी हुई एंट्री की है। Belrise Industries सुबह 10 बजे NSE पर 11.11% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई। ₹90 प्रति शेयर के इशू प्राइस के बदले कंपनी के शेयर्स ₹100 प्रति शेयर के भाव पर स्टॉक एक्सचेंज पर उतरे।

वहीं, BSE पर कंपनी के शेयर्स 9.4% क प्रीमियम के साथ ₹98.50 प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए।

Belrise Industries के IPO पर निवेश करने के लिए न्यूनतम सीमा 166 शेयर्स का एक लॉट था जिसकी कुल कीमत ₹14,940 थी। और जिन निवेशकों की बोली सफल रही होगी, उन्हें अलॉट किए गए एक लॉट शेयर्स की कीमत ₹16,600 होगी। यानी प्रति लॉट ₹1600 से ज्यादा का फायदा होगा।

इसके पहले पब्लिक सब्सक्रिप्शन के दौरान Belrise Industries के आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) पर निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स देखने को मिला था।

Belrise Industries के ₹2,150 करोड़ के इशू पर बोली 21 मई से शुरू होकर 23 मई तक चली थी। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक इस पर 43 गुना बुकिंग हो गई थी। इस पर ऑफर किए गए 16.7 करोड़ शेयर्स के बदले 721 करोड़ शेयर्स के लिए बोली लगी थी।

इसमें सबसे आगे रहे थे योग्य संस्थागत खरीददार जिन्होंने अपने कोटा पर 112.6 गुना बोली लगाई और ऑफर किए गए 4.7 करोड़ शेयर्स के बदले 538 करोड़ शेयर्स पर बुकिंग की। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से में 40.5 गुना बोली लगी और ऑफर किए गए 3.5 करोड़ शेयर्स के बदले 145 करोड़ शेयर्स की बोली लगी। खुदरा निवेशकों के कोटा में ऑफर किए गए 8.3 करोड़ शेयर्स के बदले 37 करोड़ शेयर्स पर यानी 4.5 गुना ज्यादा बुकिंग की गई।

IPO डीटेल्स

Belrise Industries IPO पर बुकिंग के लिए प्राइस बैंड ₹85-90 का तय किया गया था। ₹2150 करोड़ के इशू पर न्यूनतम निवेश 166 शेयर्स का एक लॉट है जिसकी कीमत ₹14,110 है।

क्या करती है कंपनी?

Belrise Industries Ltd ऑटोमोटिव पार्ट्स बनाने वाली कंपनी है जो खासकर सेफ्टी के लिए जरूरी सिस्टम्स बनाने और उनकी इंजिनियरिंग का काम देखती है। इसकी भारत के 9 राज्यों में 10 शहरों में 17 से ज्यादा उत्पादन इकाइयां हैं।

क्या होगा कैपिटल का?

Belrise Industries का प्लान इस आईपीओ से आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल नए और पुराने बकाये चुकाने में करने का है। इसके लिए कुल कैपिटल का 75% हिस्सा इस्तेमाल किया जाएगा। बची हुई राशि कॉर्पोरेट खर्चों में लगाई जाएगी।

भारत में दोपहिया गाड़ियों के मेटल से हिस्से बनाने वाली अग्रणी कंपनियों में से एक Belrise Industries का 31 मार्च 2024 तक बाजार में शेयर 24% था। आकलन के मुताबिक अगले 5 में इसकी बाजार में हिस्सेदारी 11-13% CAGR से बढ़ने वाली है।

हालांकि, कंपनी की 17 में से 7 उत्पादन इकाइयां महाराष्ट्र में ही स्थित हैं। एक ही जगह पर केंद्रित होने से आर्थिक या प्राकृतिक कारणों के चलते इन पर नकारात्म असर का खतरा रहेगा। वहीं, इसकी 63% से ज्यादा आमदनी टॉप 10 क्लाइंट्स से होती है और इस समीकरण में बदलाव का असर भी अहम होगा।

संबंधित समाचार

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख