मार्केट न्यूज़

5 min read | अपडेटेड January 17, 2026, 18:56 IST
सारांश
Q3 Results: HDFC Bank ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.17 फीसदी बढ़कर 19,807 करोड़ रुपये हो गया। इस बैंक ने पिछले साल इसी अवधि में 17,657 करोड़ रुपये और पिछली सितंबर तिमाही में 19,611 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
शेयर सूची

HDFC Bank, ICICI Bank और Yes Bank के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।
HDFC Bank ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 12.17 फीसदी बढ़कर 19,807 करोड़ रुपये हो गया। इस बैंक ने पिछले साल इसी अवधि में 17,657 करोड़ रुपये और पिछली सितंबर तिमाही में 19,611 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक का मुनाफा 11.46 फीसदी बढ़कर 18653.75 करोड़ रुपये हो गया। बैंक की मुख्य नेट इंटरेस्ट इनकम 6.4 फीसदी बढ़कर 32,600 करोड़ रुपये रही, जबकि नॉन इंटरेस्ट इनकम 13,250 करोड़ रुपये रही। बैंक ने बताया कि समग्र स्तर पर उसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.35 फीसदी रहा। इसके अलावा नए लेबर कोड्स को लागू करने के कारण तिमाही के दौरान उसका खर्च 800 करोड़ रुपये बढ़ा।
देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर ICICI बैंक ने ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसके कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 4.02% की गिरावट आई और यह ₹11,317.86 करोड़ रहा। पिछले फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में बैंक को ₹11,792.42 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। तिमाही आधार पर मुनाफे में 8.42 फीसदी की गिरावट आई है।
इस तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 7.7% बढ़कर ₹21,932 करोड़ हो गई। इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.3% रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 4.25% था।
ICICI बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) तिमाही में थोड़ा घटकर 1.53% हो गया, जबकि पिछली सितंबर तिमाही में यह 1.58% और FY25 की Q3 में 1.96% था। इसका नेट NPA 1.96% रहा, जो पिछली तिमाही में 0.39% और पिछले साल इसी अवधि में 0.42% था।
Yes Bank के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में पिछले साल के मुकाबले 55.42% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹951.62 करोड़ हो गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर की इसी अवधि में उसे ₹612.27 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था।
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) ₹2465 करोड़ रही, जो पिछले साल के दिसंबर क्वार्टर में ₹2,223 करोड़ से 10.8% ज्यादा है। इसका नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 2.6% रहा, जो सितंबर तिमाही के 2.5% से 10 बेसिस पॉइंट (bps) ज्यादा है। सालाना आधार पर, यह Q3 FY25 के 2.4% से 20 bps बढ़ा।
इसकी एसेट क्वालिटी में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ। Q3 FY26 में इसके ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) पिछले क्वार्टर के 1.6% से घटकर 1.5% हो गए। हालांकि, इसके नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NNPA) लगातार 0.3% पर स्थिर रहे।
RBL Bank का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 5.5 गुना बढ़कर 214 करोड़ रुपये हो गया है। स्थिर कोर ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस और एसेट क्वालिटी में तेज सुधार के कारण मुनाफा बढ़ा है। RBL बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) दिसंबर तिमाही के दौरान सालाना 5 फीसदी और पिछली तिमाही के मुकाबले 7 फीसदी बढ़कर 1,657 करोड़ रुपये हो गई। नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 4.63 प्रतिशत रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 4.51 प्रतिशत था।
इस तिमाही में एसेट क्वालिटी में काफी सुधार हुआ। ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) तिमाही आधार पर 45 बेसिस पॉइंट्स घटकर 31 दिसंबर, 2025 को 1.88 फीसदी हो गया, जो सितंबर के आखिर में 2.32 फीसदी था। नेट NPA 0.55 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही के 0.57 फीसदी से थोड़ा कम है।
पब्लिक सेक्टर के यूको बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16% बढ़कर 740 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य आय में वृद्धि और गैर-निष्पादित आस्तियों में कमी से बैंक के मुनाफे को बल मिला है। कोलकाता मुख्यालय वाले बैंक ने शनिवार को बताया कि उसने पिछले साल की समान अवधि में 639 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 7,521 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 7,406 करोड़ रुपये थी। वहीं, बैंक की ब्याज आय भी पिछले साल के 6,220 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,652 करोड़ रुपये पर आ गई। आलोच्य तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 11.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,646 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,378 करोड़ रुपये थी। इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ भी 5.93 प्रतिशत बढ़कर 1,680 करोड़ रुपये हो गया। आलोच्य अवधि के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) का अनुपात घटकर 2.41 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 2.91 प्रतिशत था। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी 0.63 प्रतिशत से कम होकर 0.36 प्रतिशत के स्तर पर आ गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2024 के 16.25 प्रतिशत के मुकाबले सुधरकर 17.43 प्रतिशत हो गया है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।