मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 07, 2025, 10:18 IST
सारांश
Balaji Phosphates Listing Price: ₹50.11 करोड़ के आईपीओ में 62.28 लाख शेयर्स ऑफर किए गए थे और आखिरी दिन 1.26 गुना बुकिंग हो गई थी। इसमें नए शेयर्स की सेल के साथ-साथ ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा भी था। कंपनी सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP), NPK ग्रैन्युलेटेड और मिक्स्ड फर्टिलाइजर्स और जिंक सल्फेट बनाती और देश के अलग-अलग राज्यों में सप्लाई करती है।
Balaji Phosphates के प्रॉडक्ट मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बेचे जाते हैं।
लिस्टिंग के कुछ ही देर में कंपनी के शेयर्स में 4% की बढ़त हुई जिसके बाद ये ₹78 पर पहुंच गए। कुछ ही मिनटों में कंपनी के 3.96 लाख से ज्यादा शेयर्स ट्रेड हो गए और कुल टर्नओवर ₹2.97 करोड़ रहा। कंपनी का मार्केट वैल्युएशन ₹178.33 करोड़ पर जा पहुंचा।
इसमें निवेश के लिए खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम सीमा 2000 शेयरों का लॉट है जिसकी कीमत 1,32,000 रुपये थी। ₹75 शेयर प्राइस पर लिस्टिंग के बाद निवेशकों को हर लॉट पर ₹10,000 का फायदा हुआ होगा।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक कंपनी के शेयर्स पर 1.26 गुना बोली लग चुकी थी। ₹50.11 करोड़ के इस आईपीओ में 78.9 लाख शेयर्स की बुकिंग हुई जबकि 62.28 लाख शेयर्स ऑफर किए गए थे।
सब्सक्रिप्शन के दौरान खुदरा निवेशकों ने 1.08 गुना बोली लगई। उनके लिए 27.2 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 29.6 लाख शेयर्स के लिए लगी। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने कोटा पर 1.51 गुना बोली लगाते हुए 30.84 लाख शेयर्स की बुकिंग की जबकि 20.4 लाख शेयर्स ऑफर पर थे।
योग्य संस्थागत खरीददारों की बात करें तो इस कोटा पर 1.26 बुकिंग हुई। यहां 14.68 लाख शेयर्स ऑफर पर थे जबकि बोली 18.46 लाख शेयर्स पर लगी।
Balaji Phosphates IPO के लिए 66 से 70 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। कंपनी ने नेट ऑफर का 40% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए, 30% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी 30% योग्य संस्थागत खरीददारों के लिए रिजर्व रखा गया था।
कंपनी इस आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कैपिटल खर्च की जरूरतों, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और कॉर्पोरेट के अन्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
साल 1996 में बनी Balaji Phosphates सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP), NPK ग्रैन्युलेटेड और मिक्स्ड फर्टिलाइजर्स और जिंक सल्फेट बनाती है। सभी प्रॉडक्ट भारत के फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर (FCO) स्टैंडर्ड्स के मुताबिक हैं और 'RATNAM' और 'BPPL' ब्रांड नेम के तहत रिटेलर्स, होलसेलर्स, कोऑपरेटिव्स और किसानों को बिकते हैं।
31 मार्च 2024 तक इसकी उत्पादन क्षमता सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) – 1,20,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष, जिंक सल्फेट – 3,300 मीट्रिक टन प्रति वर्ष और NPK ग्रैन्युलेटेड और मिक्स – 49,500 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है। 31 अगस्त 2024 तक कंपनी में 40 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
विवरण | अप्रैल-अगस्त 2024-25 | FY 2024 | FY 2023 |
---|---|---|---|
राजस्व (₹ करोड़ में) | 54.85 | 151.68 | 144.64 |
शुद्ध लाभ (₹ करोड़ में) | 4.15 | 6.04 | 6.09 |
लेखकों के बारे में
अगला लेख