return to news
  1. Dividend Stock: Bajaj Group की कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, आने ही वाली है रिकॉर्ड डेट

मार्केट न्यूज़

Dividend Stock: Bajaj Group की कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, आने ही वाली है रिकॉर्ड डेट

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 16, 2025, 12:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bajaj Holdings & Investment ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि सेबी लिस्टिंग रेगुलेशन के विनियम 42 के अनुसार अंतरिम डिविडेंड के तहत सदस्यों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 22 सितंबर 2025 है।

शेयर सूची

Bajaj Holdings Dividend

Bajaj Holdings Dividend: अंतरिम डिविडेंड एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 14 अक्टूबर 2025 तक उनके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

Bajaj Holdings & Investment ने डिविडेंड (Dividend) का ऐलान किया है। कंपनी अपने शेयरधारकों को 65 रुपये (650%) का अंतरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 31 मार्च 2026 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 65 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है।

इस बीच आज Bajaj Holdings & Investment के शेयरों में 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट है और यह 13196.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ रुपये है।

कब है रिकॉर्ड डेट?

Bajaj Holdings & Investment ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, "सेबी लिस्टिंग रेगुलेशन के विनियम 42 के अनुसार अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के लिए सदस्यों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 22 सितंबर 2025 तय की गई है।"

रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि इस तारीख तक जिनके नाम कंपनी की शेयरहोल्डर लिस्ट में होंगे, सिर्फ वही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। यह अंतरिम डिविडेंड एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 14 अक्टूबर 2025 तक उनके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाएगा।

Bajaj Holdings ने नियुक्त किया सेक्रेटरी और कॉम्प्लायंस ऑफिसर

Bajaj Holdings & Investment ने आज 16 सितंबर को बोर्ड की बैठक में एक और निर्णय लिया। इसके तहत नामांकन और वेतन समिति (Nomination and Remuneration Committee) की सिफारिश पर सौरभ एरांडे को कंपनी का सेक्रेटरी और कॉम्प्लायंस ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगी। यह नियुक्ति SEBI के लिस्टिंग नियमों और 1 नवंबर 2024 को जारी SEBI सर्कुलर के अनुसार की गई है।

Bajaj Holdings का बिजनेस

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (BHIL) को बने हुए 15 साल हो चुके हैं। यह कंपनी 1 अप्रैल 2007 को तब अस्तित्व में आई, जब पुरानी बजाज ऑटो लिमिटेड का तीन हिस्सों में डीमर्जर किया गया। इस डीमर्जर के तहत नई बजाज ऑटो लिमिटेड (BAL) बनाई गई, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग का पूरा कारोबार चला गया।

वहीं, पवन ऊर्जा और वित्तीय सेवाओं का कारोबार बजाज फिनसर्व लिमिटेड (BFS) को सौंपा गया। पुरानी बजाज ऑटो लिमिटेड का नाम बदलकर बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (BHIL) कर दिया गया। इस कंपनी के पास बाकी सभी व्यवसाय, संपत्तियां, निवेश और देनदारियां रह गईं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।