return to news
  1. Bajaj Finance Share: डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस का ट्रिपल धमाका, फिर भी 5% लुढ़के शेयर

मार्केट न्यूज़

Bajaj Finance Share: डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस का ट्रिपल धमाका, फिर भी 5% लुढ़के शेयर

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 10:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bajaj Finance बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 12 रुपये प्रति शेयर (600%) का स्पेशल (अंतरिम) डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 09 मई 2025 तय की है और डिविडेंड 26 मई 2025 को या उसके आसपास क्रेडिट किया जाएगा।

शेयर सूची

Bajaj Finance के बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में अपने इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है।

Bajaj Finance के बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में अपने इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है।

Bajaj Finance share: दिग्गज NBFC कंपनी बजाज फाइनेंस ने डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा भी की है। इस बीच आज 30 अप्रैल को कंपनी के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। कंपनी के शेयर 5 फीसदी टूटकर 8655 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 5.37 लाख करोड़ रुपये है।

Bajaj Finance Special (Interim) Dividend

बजाज फाइनेंस बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 12 रुपये प्रति शेयर (600%) का स्पेशल (अंतरिम) डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (BHFL) में निवेश की बिक्री से होने वाले एक्सेप्शनल गेन के चलते है, जिसे सितंबर 2024 में IPO के माध्यम से लिस्ट किया गया था। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 09 मई 2025 तय की है और डिविडेंड 26 मई 2025 को या उसके आसपास क्रेडिट किया जाएगा।

Bajaj Finance Final Dividend 2025

बजाज फाइनेंस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 25 के लिए 44 रुपये प्रति शेयर (2 रुपये के फेस वैल्यू का 2200%) का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह आगामी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई 2025 है। अगर मंजूरी मिल जाती है, तो डिविडेंड का भुगतान 28 जुलाई 2025 को या उसके आसपास किया जाएगा।

Bajaj Finance Stock Split 2025

बोर्ड ने 1:2 के अनुपात में अपने इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दे दी है, जिसका मतलब है कि 2 रुपये के फेस वैल्यू वाली प्रत्येक मौजूदा इक्विटी को 1 रुपये के दो शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा।

Bajaj Finance Bonus Share 2025

बजाज फाइनेंस ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर की भी घोषणा की। इसके तहत 1 रुपये के हर एक शेयर के लिए 1 रुपये के चार बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मकसद बाजार में लिक्विडिटी बढ़ाना है।

Bajaj Finance का मुनाफा 16% बढ़ा

बजाज फाइनेंस का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 3,940 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 3,402 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बजाज फाइनेंस ने कहा कि वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 15,808 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल की समान तिमाही में 12,764 करोड़ रुपये थी।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।