return to news
  1. Bajaj Finance Q1 Results: नेट प्रॉफिट में 20% की बढ़ोतरी, NII में भी 22% का उछाल

मार्केट न्यूज़

Bajaj Finance Q1 Results: नेट प्रॉफिट में 20% की बढ़ोतरी, NII में भी 22% का उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 24, 2025, 16:57 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bajaj Finance की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पहली तिमाही में 22% बढ़कर ₹10,227 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹8,365 करोड़ थी। कंपनी की फीस एंड कमीशन इनकम ₹1784 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹1524 करोड़ से 17% अधिक है।

शेयर सूची

Bajaj Finance

Bajaj Finance Q1: बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली तिमाही में 25% बढ़कर ₹441450 करोड़ हो गया।

Bajaj Finance Q1 Results: देश की सबसे बड़ी NBFC कंपनी बजाज फाइनेंस ने आज 24 जुलाई को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹4700 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹3912 करोड़ से 20 फीसदी अधिक है। इसके शेयरों में आज करीब एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह स्टॉक BSE पर 959 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

NII में 22% की बढ़ोतरी

बजाज फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) पहली तिमाही में 22% बढ़कर ₹10,227 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹8,365 करोड़ थी। कंपनी की फीस एंड कमीशन इनकम ₹1784 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के ₹1524 करोड़ से 17% अधिक है।

AUM 25 फीसदी बढ़ा

पुणे स्थित बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) पहली तिमाही में 25% बढ़कर ₹441450 करोड़ हो गया। इसका एसेट अंडर फाइनेंस 24% बढ़कर ₹4,32,458 करोड़ हो गया। जून तिमाही में लोन लॉस एंड प्रोविजन 26% बढ़कर ₹2120 करोड़ हो गए, जो वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में ₹1685 करोड़ थे।

जून तिमाही में बुक किए गए नए लोन की संख्या 1.34 करोड़ रही, जबकि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 1.09 करोड़ थी, यानी 23% की वृद्धि। ग्राहक फ्रैंचाइजी 10.65 करोड़ रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 8.81 करोड़ थी।

तिमाही के दौरान बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरों का विभाजन सफलतापूर्वक पूरा किया। 16 जून 2025 को कंपनी ने प्रत्येक पूरी तरह चुकता (fully paid) इक्विटी शेयर का फेस वैल्यू ₹2 से घटाकर ₹1 कर दिया। इसके अगले ही दिन, यानी 17 जून 2025 को कंपनी ने हर 1 पूरी तरह चुकता शेयर पर 4 बोनस शेयर जारी किए। इसका मतलब है कि निवेशकों को हर शेयर पर 4 अतिरिक्त शेयर मुफ्त में मिले।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।