मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 03, 2025, 10:52 IST
सारांश
Tata Motors, Hyundai Motor India, Maruti Suzuki, Bajaj Auto और Hero Motocorp जैसी दिग्गज कंपनियों की बिक्री में सुस्ती नजर आई है। कमजोर आंकड़ों के चलते इन कंपनियों के शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है।
TVS Motors, M&M और Eicher Motors के शेयरों में बढ़त दिख रही है।
TVS Motors, M&M और Eicher Motors के शेयरों में करीब 4 फीसदी तक की तेजी देखी गई। हालांकि, इस समय ये शेयर करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं। Tata Motors और Ashok Leyland के शेयर 1 फीसदी से अधिक लुढ़क गए। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।
अशोक लीलैंड ने फरवरी में 17903 यूनिट की कुल बिक्री दर्ज की, जो कि एक्सपर्ट्स के अनुमान से थोड़ा अधिक है। सालाना आधार पर इसमें 2 फीसदी की वृद्धि हुई है।
TVS मोटर की बात करें तो कंपनी की बिक्री अनुमान से बेहतर रही। फरवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 4.03 लाख यूनिट हो गई, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बिक्री में 34 फीसदी की वृद्धि और निर्यात में 26 फीसदी की उछाल के कारण संभव हो पाई।
आयशर मोटर्स ने रॉयल एनफील्ड की बिक्री में शानदार प्रदर्शन किया, जो पिछले साल की तुलना में 19.4 फीसदी बढ़कर 90,670 यूनिट हो गई। कंपनी के निर्यात में 23.2 फीसदी की वृद्धि हुई।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने भी कुल ऑटोमोबाइल बिक्री में पिछले साल की तुलना में 14.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जो 83,702 यूनिट रही। इसमें पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री में 19 फीसदी की वृद्धि हुई, और निर्यात लगभग दोगुना होकर 3,061 यूनिट हो गया।
कंपनी ने अपने नए EV, BE 6 और XEV 9e के लिए भारी बुकिंग देखी, जिससे इसकी बिक्री में मजबूत वृद्धि हुई। इस बीच, एमएंडएम की ट्रैक्टर बिक्री भी अनुमान से अधिक 18 फीसदी बढ़कर 25,527 यूनिट हो गई।
टाटा मोटर्स, हुंडई मोटर, मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प जैसी दिग्गज कंपनियों की बिक्री में सुस्ती नजर आई है। कमजोर आंकड़ों के चलते इन कंपनियों के शेयरों में आज दबाव देखने को मिल रहा है।
टाटा मोटर्स ने शनिवार को बताया कि फरवरी में उसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बिक्री में सालाना आधार पर 8% की गिरावट आई है और यह 79,344 यूनिट रही। पिछले साल इसी महीने में ऑटो कंपनी ने 86,406 यूनिट बेची थीं।
मारुति सुजुकी की फरवरी 2025 की ऑटो बिक्री कुल 1.99 लाख यूनिट रही, जो एक्सपर्ट्स के अनुमान से कम है। यह सालाना आधार पर मामूली रुप से 1% अधिक है। घरेलू बिक्री 1.68 लाख यूनिट से 3.6 फीसदी बढ़कर 1.74 लाख यूनिट हो गई, जबकि निर्यात 28,927 यूनिट से 13.5 फीसदी घटकर 25,021 यूनिट हो गया।
Hyundai Motor India की बात करें तो इसने फरवरी 2025 में कुल 58,727 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसमें 47,727 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 11,000 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख