return to news
  1. Auto Stocks: Ola Electric समेत कई ऑटो शेयर 10% तक उछले, चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई का दिया भरोसा

मार्केट न्यूज़

Auto Stocks: Ola Electric समेत कई ऑटो शेयर 10% तक उछले, चीन ने रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई का दिया भरोसा

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड August 19, 2025, 13:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Auto Stocks: रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री ने भरोसा दिया है कि बीजिंग भारत की प्रमुख चिंताओं को दूर करेगा। इसमें रेयर अर्थ मैग्नेट्स (जो ऑटोमोबाइल्स में बेहद जरूरी हैं) और टनल बोरिंग मशीनों की सप्लाई शामिल है।

शेयर सूची

Stock Market

Stock Market: Ola Electric के शेयरों में आज करीब 10 फीसदी का उछाल आया है।

Auto Stocks: इंडियन ऑटो स्टॉक्स में आज 19 अगस्त को भी तेजी जारी रही। आज के कारोबार में Ola Electric, Tata Motors, Hero MotoCorp, Hyundai Motor, Eicher Motors, Maruti Suzuki और Bajaj Auto जैसे शेयर 6 फीसदी तक उछल गए। इसके चलते आज निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.26 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई। Balkrishna Industries को छोड़कर इंडेक्स में शामिल सभी स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

इसके पहले कल यानी 18 अगस्त को भी निफ्टी ऑटो इंडेक्स करीब 5 फीसदी उछल गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार मांग बढ़ाने के लिए वाहनों पर जीएसटी में कटौती कर सकती है। इस खबर के बाद ऑटो शेयरों में जमकर खरीदारी देखी गई।

आज Ola Electric समेत ये स्टॉक्स चढ़े

Ola Electric के शेयरों में आज करीब 10 फीसदी का उछाल आया है। Hyundai Motor के शेयर भी करीब 5 फीसदी चढ़ गए हैं। Samvardhana Motherson के शेयरों में करीब साढ़े 4 फीसदी की तेजी दिख रही है। Tube Investments of India के शेयर भी करीब 4 फीसदी उछल गए हैं। इसके अलावा, Tata Motors में 3.51 फीसदी, Bajaj Auto में 2 फीसदी, Hero MotoCorp में 1.71 फीसदी और MRF में 1.39 फीसदी की बढ़त है।

आज ऑटो शेयरों में तेजी की क्या है वजह?

CNBC TV-18 के मुताबिक भारत दौरे पर आए चीन के विदेश मंत्री ने भरोसा दिया है कि बीजिंग भारत की प्रमुख चिंताओं को दूर करेगा। इसमें रेयर अर्थ मैग्नेट्स (जो ऑटोमोबाइल्स में बेहद जरूरी हैं) और टनल बोरिंग मशीनों की सप्लाई शामिल है।

ऑटो कंपनियों के लिए रेयर अर्थ मैग्नेट की कमी बड़ी समस्या बनी हुई है। चीन दुनिया की लगभग 90% सप्लाई करता है और कमी की वजह से प्रोडक्शन प्रभावित हो रहा है। बजाज ऑटो को जुलाई में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का उत्पादन 50% तक घटाना पड़ा और अगस्त-सितंबर में भी प्रोडक्शन सीमित रहने की आशंका है।

कई बड़ी कंपनियों ने जताई थी चिंता

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी Q1FY26 अर्निंग्स कॉल में माना कि यह कमी पूरे उद्योग के लिए चुनौती है। लेकिन कंपनी ने कहा कि उसने इतना स्टॉक सुरक्षित कर लिया है जिससे पेट्रोल इंजन और ईवी (EV) दोनों मॉडल्स का प्रोडक्शन दूसरी तिमाही तक चलता रहेगा। कंपनी ने यह भी बताया कि मोटर, इंजन सेंसर और व्हील सेंसर जैसे पार्ट्स, जिनमें रेयर अर्थ मैग्नेट्स जरूरी हैं, अभी फिलहाल सुरक्षित हैं।

टाटा मोटर्स, जो भारत की सबसे बड़ी EV निर्माता है, ने भी चेताया कि रेयर अर्थ मैग्नेट्स सप्लाई एक बड़ा जोखिम है। हालांकि अभी तक उसका प्रोडक्शन प्रभावित नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी लंबे समय के लिए वैकल्पिक सप्लाई पर काम कर रही है। अगर चीन भारत को रेयर अर्थ मैग्नेट्स सप्लाई करता है तो ऑटो कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है और सप्लाई दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। इस बीच, घरेलू मांग को लेकर भी उत्साह है क्योंकि जीएसटी में कटौती की चर्चा चल रही है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख