return to news
  1. Ather Energy Q4 results: मार्च तिमाही में घाटा घटकर ₹234 करोड़ रुपये पर, रेवेन्यू में 29% का उछाल

मार्केट न्यूज़

Ather Energy Q4 results: मार्च तिमाही में घाटा घटकर ₹234 करोड़ रुपये पर, रेवेन्यू में 29% का उछाल

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 12, 2025, 18:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ather Energy IPO: मार्च तिमाही में एथर एनर्जी का रेवेन्यू 29 फीसदी बढ़कर 676 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 523.4 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA घाटा 172.50 करोड़ रुपये बताया गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 238.50 करोड़ रुपये था।

शेयर सूची

ATHERENERG
--
Ather Energy Q4: कंपनी को सबसे ज्यादा बिकने वाले फैमिली स्कूटर Rizta की मजबूत मांग से फायदा हुआ है।

Ather Energy Q4: कंपनी को सबसे ज्यादा बिकने वाले फैमिली स्कूटर Rizta की मजबूत मांग से फायदा हुआ है।

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बेचने वाली कंपनी एथर एनर्जी ने आज FY25 की चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा घटकर 234.4 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को सबसे ज्यादा बिकने वाले फैमिली स्कूटर Rizta की मजबूत मांग से फायदा हुआ है। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 283.3 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था।

Ather Energy का रेवेन्यू 29% बढ़ा

मार्च तिमाही में एथर एनर्जी का रेवेन्यू 29 फीसदी बढ़कर 676 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह 523.4 करोड़ रुपये था। कंपनी का EBITDA घाटा 172.50 करोड़ रुपये बताया गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 238.50 करोड़ रुपये था।

हाल ही में हुई है Ather Energy की लिस्टिंग

एथर एनर्जी के शेयरों की लिस्टिंग हाल ही में 6 मई को हुई है। इस पब्लिक इश्यू को कुल 1.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने इसके जरिए कुल 2,981.06 करोड़ रुपये जुटाए। एथर एनर्जी के शेयरों में आज 3.29 फीसदी की तेजी रही और यह 309.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में इस इश्यू की शुरुआत सुस्त रही और यह 2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ खुला। यह चालू वित्त वर्ष 2025-26 का पहला मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू था। पिछले साल अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा 6145 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी करने के बाद यह दूसरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है जो लिस्ट हुई है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।