return to news
  1. Ather Energy IPO: EV निर्माता कंपनी ने ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में जुटाए ₹1,340Cr, इशू की डीटेल्स यहां

मार्केट न्यूज़

Ather Energy IPO: EV निर्माता कंपनी ने ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में जुटाए ₹1,340Cr, इशू की डीटेल्स यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 26, 2025, 13:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियां बनाने वाली कंपनी के ₹3000 करोड़ आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) को लेकर शेयर बाजार में चर्चा तेज है। 28 अप्रैल को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने के पहले कंपनी ने ऐंकर इन्वेस्टर्स से ₹1340 करोड़ जुटाए लिए हैं। यहां जानें इस इशू से जुड़ी हर अहम डीटेल।

Ather Energy का प्लान IPO से आने वाले कैपिटल का निवेश महाराष्ट्र में यूनिट बनाने में करने का है।

Ather Energy का प्लान IPO से आने वाले कैपिटल का निवेश महाराष्ट्र में यूनिट बनाने में करने का है।

इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Ather Energy Ltd का आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) सोमवार 28 अप्रैल को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में कंपनी ने ₹1,340 करोड़ जुटा लिए।

करीब ढाई महीने बाद एक मेनबोर्ड आईपीओ के आने से बाजार में हलचल है और इसलिए करीब ₹3,000 करोड़ के इस इशू पर निवेशकों की निगाहें टिकी हुई हैं।

कंपनी ने जानकारी दी है कि ऐंकर इन्वेस्टर राउंड के दौरान जिन इन्वेस्टर्स को शेयर्स का आवंटन हुआ है, उनमें कस्टडी बैंक ऑफ जापान, फ्रांकलिन टेंपलटन, अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टैनली इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट जैसे नाम शामिल हैं।

इनके अलावा PSBI म्यूचुअल फंड (MF), आदित्य बिड़ला सन लाइफ MF, ICICI प्रूडेंशियल MF, इन्वेस्को MF, आदित्य बिड़ला सन लाइफ बीमा, ITI MF और यूनियन MF भी ऐंकर इन्वेस्टर्स की लिस्ट में मौजूद थे।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange, BSE) को दी गई जानकारी के मुताबिक Ather Energy ने 36 फंड्स को ₹321 प्रति शेयर की कीमत पर 4.17 करोड़ शेयर्स जारी किए हैं।

IPO डीटेल्स

Ather Energy का ₹2,981 करोड़ का IPO 28 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹304-₹321 प्रति शेयर का तय किया गया है। वहीं, लॉट साइज ₹13,984 की कुल कीमत के 46 शेयर्स का है।

इसमें निवेश के लिए योग्य-संस्थागत खरीददारों के लिए इशू का 75%, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% और खुदरा निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व किया गया है।

जिन निवेशकों की बोली सफल होगी, उन्हें शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट 2 मई को होगा जबकि डीमैट अकाउंट में शेयर्स का ट्रांसफर 5 मई को होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर्स की लिस्टिंग 6 मई को हो सकती है।

इस आईपीओ में ₹2,626 करोड़ की कीमत के नए शेयर्स की सेल और 1.1 करोड़ इक्विटी शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। OFS वाले हिस्से से आने वाला कैपिटल कंपनी के प्रमोटर्स को जाएगा, कंपनी को सिर्फ फ्रेश शेयर्स की सेल से आने वाला कैपिटल मिलेगा।

क्या है IPO का लक्ष्य?

इस आईपीओ के जरिए Ather Energy का लक्ष्य महाराष्ट्र में एक टू-वीलर EV फैक्ट्री का निर्माण करने, रिसर्च और डिवेलपमेंट में निवेश, बकाये चुकाने और मार्केटिंग में खर्च करने का है।

क्या करती है कंपनी?

साल 2013 में बनी Ather Energy इलेक्ट्रिक दोपहियां गाड़ियां बनाती है। इसके अलावा ये सॉफ्टवेयर और बुनियादी ढांचे पर भी काम करती है। इसके बिजनेस ऑपरेशन्स के तहत रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट एक बड़ा हिस्सा है।

वित्तीय रिपोर्ट कार्ड
वित्त वर्षआमदनी
FY22₹408.9 करोड़
FY22₹1780.9 करोड़
FY24₹1753.8 करोड़

इस आईपीओ के लिए Axis Capital, JM Financial, Nomura Financial Advisory and Securities (India) और HSBC Securities & Capital Markets बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं जबकि MUDG Intime India ऑफिशल रजिस्ट्रार हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।