return to news
  1. Ather Energy IPO: EV कंपनी में आज से पैसा लगाने का मौका, निवेश से पहले जान लें 10 जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Ather Energy IPO: EV कंपनी में आज से पैसा लगाने का मौका, निवेश से पहले जान लें 10 जरूरी बातें

Upstox

5 min read | अपडेटेड April 28, 2025, 10:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ather Energy IPO: एथर एनर्जी के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 मई को किए जाने की उम्मीद है। कंपनी BSE, NSE पर लिस्ट होगी और लिस्टिंग की संभावित तारीख 6 मई तय की गई है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1340 करोड़ प्राप्त किए हैं।

Ather Energy IPO: निवेशकों के पास इस आईपीओ में 30 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा।

Ather Energy IPO: निवेशकों के पास इस आईपीओ में 30 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा।

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी का आईपीओ आज 28 अप्रैल को खुल गया है। पब्लिक इश्यू के जरिए कंपनी 2,981.06 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। वहीं, इसने 1340 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से पहले ही जुटा लिए हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 30 अप्रैल तक निवेश का मौका रहेगा। यहां इश्यू से जुड़ी तमाम जानकारी दी गई है।

1. Ather Energy IPO का प्राइस बैंड

एथर एनर्जी के आईपीओ के लिए 304-321 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी नए शेयर जारी करके ₹2626 करोड़ जुटाएगी। वहीं, इसमें 354.76 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है।

2. Ather Energy ने IPO साइज में किया बदलाव

टाइगर ग्लोबल समर्थित Ather Energy ने अपने आईपीओ का साइज घटा दिया है। इसकी योजना नए शेयर जारी करके ₹2,626 करोड़ जुटाने की है, जबकि पहले इसकी योजना ₹3,100 करोड़ जुटाने की थी। इसमें 8.18 करोड़ नए शेयर और OFS के तहत 1.10 करोड़ शेयर जारी होंगे।

3. Ather Energy IPO का OFS

OFS के तहत प्रमोटर तरुण संजय और स्वप्निल बबनला, अन्य कॉर्पोरेट शेयरहोल्डर्स के साथ अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। हीरो मोटोकॉर्प एथर में लगभग 40% हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ा शेयरधारक है। हीरो इस पब्लिक ऑफर में अपने शेयर नहीं बेचेगा।

4. Ather Energy IPO के जरूरी डेट्स

एथर एनर्जी के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट शुक्रवार, 2 मई को किए जाने की उम्मीद है। कंपनी BSE, NSE पर लिस्ट होगी और लिस्टिंग की संभावित तारीख 6 मई तय की गई है।

5. Ather Energy IPO का एंकर इनवेस्टमेंट

एथर एनर्जी ने एंकर निवेशकों से ₹1340 करोड़ प्राप्त किए हैं। प्रत्येक शेयर को ₹321 पर आवंटित किया गया। 36 एंकर निवेशकों को कुल 4.18 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए गए, जिनमें SBI, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), इनवेस्को, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, ICICI प्रूडेंशियल, मॉर्गन स्टेनली और सोसाइटी जनरल जैसे नाम शामिल हैं।

6. Ather Energy कहां करेगी फंड का इस्तेमाल?

एथर एनर्जी ने आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र में अपनी नई फैक्ट्री लगाने के साथ-साथ रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए करेगी। इसके साथ ही पैसे का उपयोग कर्ज चुकाने, मार्केटिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी करने की योजना बनाई गई है।

7. Ather Energy का बिजनेस

एथर एनर्जी एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (E2W) कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर, बैटरी पैक, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सपोर्टिंग सॉफ्टवेयर सिस्टम के डिजाइन, डेवलपमेंट और इन-हाउस असेंबली में लगी हुई है। इसके इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पोर्टफोलियो में दो प्रोडक्ट लाइन, Ather 450 और Ather Rizta शामिल हैं, जिनके सात वेरिएंट हैं।

8. Ather Energy का फाइनेंशियल

बेंगलुरू स्थित इस कंपनी का दिसंबर में समाप्त नौ महीनों में घाटा कम होकर ₹578 करोड़ रह गया, जो एक साल पहले ₹776 करोड़ था। इसका कारण 2024 में लॉन्च होने वाले कंपनी के इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर Rizta की बिक्री में बढ़ोतरी है।

अवधि31 दिसंबर 202431 मार्च 202431 मार्च 202331 मार्च 2022
एसेट्स2,1721,913.51,976.8818.6
रेवेन्यू1,617.41,789.11,801.8413.8
PAT-577.9-1,059.7-864.5-344.1
नेटवर्थ108545.9613.7224.9
रिजर्व और सरप्लस3,346.6545.1613.1224.2
कुल उधार1,121.6314.9485.2298.4

एक्सिस कैपिटल, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, जेएम फाइनेंशियल, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) एथर एनर्जी आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

9. Ather Energy IPO पर एक्सपर्ट्स की राय

ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों को इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए। कुछ ने इसे लिस्टिंग गेन के लिए तो अन्य ने इसे लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी।

भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में Ather की मजबूत स्थिति है। Ather को इसका फायदा मिल रहा है क्योंकि उसने बाकी कंपनियों से पहले इस क्षेत्र में कदम रखा था। साथ ही कंपनी के प्रीमियम प्रोडक्ट्स और अपनी खुद की R&D सुविधाओं की मजबूत व्यवस्था भी एक प्लस पॉइंट है।

10. Ather Energy का प्लान

Ather ने नया मॉडल "Ather Rizta" लॉन्च किया है, जिससे उसके ग्राहक बढ़े हैं। कंपनी की नई फैक्ट्री (Factory 3.0) बन रही है, जिससे उत्पादन क्षमता 4.2 लाख यूनिट से बढ़कर 14.2 लाख यूनिट हो जाएगी। यह लक्ष्य वित्त वर्ष 2027 तक पूरा होगा। कंपनी लगातार खर्चों को कम कर रही है और रिसर्च और डेवलपमेंट में निवेश कर रही है ताकि मुनाफे को और बेहतर किया जा सके।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।