return to news
  1. Ather Energy IPO Subscription: आखिरी दिन पूरा बुक हुआ ₹3,000Cr का इशू, अगले हफ्ते होनी है लिस्टिंग

मार्केट न्यूज़

Ather Energy IPO Subscription: आखिरी दिन पूरा बुक हुआ ₹3,000Cr का इशू, अगले हफ्ते होनी है लिस्टिंग

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 30, 2025, 13:34 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ather Energy Subscription Status: इलेक्ट्रिक टू-वीलर गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Ather Energy का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। इस पर सबसे ज्यादा बुकिंग खुदरा निवेशकों ने की है। ₹3,000Cr की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग 6 मई को होनी है।

Ather Energy IPO ढाई महीने बाद पब्लिक सब्सक्रिप्शन को लॉन्च होने वाला पहला मेनबोर्ड इशू है।

Ather Energy IPO ढाई महीने बाद पब्लिक सब्सक्रिप्शन को लॉन्च होने वाला पहला मेनबोर्ड इशू है।

Ather Energy IPO Subscription Status: दोपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी Ather Energy के आईपीओ (Initial Public Offering, IPO) पर तीसरे और आखिरी दिन तक निवेशकों का रिस्पॉन्स ठंडा नजर आ रहा है। इस पब्लिक इशू पर बुधवार 30 अप्रैल तक बुकिंग चलनी है।

करीब ₹3000 करोड़ का ये मेनबोर्ड आईपीओ बुधवार दोपहर करीब 1:18 बजे तक 1.05 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था। ऑफर किए गए 5,33,63,160 शेयर्स पर 5,60,96,632 के लिए बोली लगी है। इसमें सबसे आगे रहे हैं खुदरा निवेशक जिनके कोटा पर 1.45 गुना बोली लग चुकी है। यहां ऑफर किए गए 97.34 लख शेयर्स के बदले 1.4 करोड़ शेयर्स के लिए बुकिंग की गई।

वहीं, योग्य-संस्थागत खरीददारों के कोटा पर 1.26 गुना बोली लगी। यहां 2.89 करोड़ शेयर्स ऑफर किए गए थे और बोली 3.65 करोड़ शेयर्स के लिए लगी है। हालांकि, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा अभी पूरा नहीं सब्सक्राइब हुआ है। यहां अभी 0.34 गुना बुकिंग लगी। इस सेक्शन में 1.46 करोड़ शेयर्स ऑफर किए गए थे लेकिन बोली अभी तक 50.12 लाख शेयर्स के लिए लगी है।

इस पब्लिक इशू में निवेश के लिए योग्य-संस्थागत खरीददारों के लिए, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और खुदरा निवेशकों के लिए हिस्सा रिजर्व रखा गया था। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों को 1 लाख शेयर्स ऑफर किए गए थे और इस हिस्से पर 4.22 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ 4.22 लाख शेयर्स के लिए बोली लगी।

इसके पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में Ather Energy IPO ने ₹1340 करोड़ हासिल किए थे। प्रत्येक शेयर को ₹321 पर आवंटित किया गया। 36 ऐंकर निवेशकों को कुल 4.18 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए गए, जिनमें SBI, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), इनवेस्को, फ्रैंकलिन टेम्पलटन, ICICI प्रूडेंशियल, मॉर्गन स्टेनली और सोसाइटी जनरल जैसे नाम शामिल हैं।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।