return to news
  1. Aten Papers & Foam IPO: पेपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें

मार्केट न्यूज़

Aten Papers & Foam IPO: पेपर प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी का आईपीओ खुला, निवेश से पहले जान लें जरूरी बातें

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड June 13, 2025, 08:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Aten Papers & Foam IPO: एटेन पेपर्स एंड फोम के आईपीओ के तहत 31.68 करोड़ रुपये के 33 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Aten Papers and Foam IPO

Aten Papers and Foam IPO: कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 31.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

Aten Papers & Foam IPO: एटेन पेपर्स एंड फोम का आईपीओ आज 13 जून से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह एक BSE SME इश्यू है, जिसके लिए प्राइस बैंड 91-96 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 31.68 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। निवेशकों के पास इसमें 17 जून तक निवेश का मौका रहेगा।

Aten Papers & Foam IPO के बारे में

एटेन पेपर्स एंड फोम के आईपीओ के तहत 31.68 करोड़ रुपये के 33 लाख नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Aten Papers & Foam IPO का लॉट साइज

इस आईपीओ के लिए लॉट साइज 1200 शेयरों का है। इसका मतलब है कि निवेशक मिनिमम 1200 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं। अपर बैंड के हिसाब से रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम 1,15,200 रुपये का निवेश करना होगा।

Aten Papers & Foam IPO के जरूरी डेट्स

सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 18 जून को होने की उम्मीद है। वहीं, रिफंड की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो जाएगी। इसके शेयरों की लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 20 जून तय की गई है, जो कि BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

Aten Papers & Foam के प्रमोटर्स

Mohamedarif Mohamedibrahim Lakhani और Amrin Lakhani कंपनी के प्रमोटर हैं। स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड इस आईपीओ का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आईपीओ के लिए मार्केट मेकर सनफ्लावर ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है।

Aten Papers & Foam का बिजनेस

एटेन पेपर्स एंड फोम लिमिटेड की शुरुआत 2019 में हुई थी। यह कंपनी पेपर प्रोडक्ट की सप्लाई चेन में एक अहम भूमिका निभाती है। यह अलग-अलग पेपर मिलों से कच्चा माल यानी पेपर खरीदती है और उसे पैकेजिंग इंडस्ट्री से जुड़े क्लाइंट्स को बेचती है। 30 नवंबर 2024 तक कंपनी में कुल 14 कर्मचारी कार्यरत थे।

कंपनी कई प्रकार के पेपर प्रोडक्ट बनाती और बेचती है, जैसे कि क्राफ्ट पेपर, डुप्लेक्स बोर्ड आदि। यह इन्हें अलग-अलग ग्रेड, मोटाई और साइज में उपलब्ध कराती है। साथ ही, कंपनी वेस्ट पेपर यानी बेकार हुए पेपर को भी खरीदकर पेपर मिलों को बेचती है ताकि उसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सके।

Aten Papers & Foam के प्रोडक्ट्स

  1. क्राफ्ट पेपर: यह रिसायकल किया हुआ क्राफ्ट पेपर होता है जो पैकेजिंग के काम आता है। कंपनी इसे मुख्य रूप से गुजरात के ग्राहकों को अलग-अलग क्रेडिट अवधि में बेचती है।

  2. एब्जॉर्बेंट क्राफ्ट पेपर: यह भी रिसायकल किया हुआ पेपर होता है जो इंटीरियर डेकोरेशन और फर्नीचर में इस्तेमाल होता है।

  3. पेपर बैग क्राफ्ट पेपर: यह मजबूत और पर्यावरण के अनुकूल पेपर बैग होते हैं, जो किराने का सामान, दवाइयों आदि की पैकिंग में काम आते हैं।

  4. ट्यूब क्राफ्ट पेपर: यह लकड़ी के गूदा (wood pulp), क्राफ्ट पेपर और कार्डबोर्ड से बनाए जाते हैं और इनका इस्तेमाल अलग-अलग चीज़ों की पैकिंग में होता है।

Aten Papers & Foam का फाइनेंशियल

पीरियड31 मार्च 202531 मार्च 202431 मार्च 202331 मार्च 2022
एसेट्स34.9032.9229.6227.85
रेवेन्यू138.7096.8091.0089.82
PAT7.012.780.500.76
नेट वर्थ14.047.034.253.74
रिजर्व एंड सरप्लस7.046.033.252.75
कुल उधारी11.1315.6716.0315.44
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.