मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड November 27, 2024, 17:30 IST
सारांश
Aster DM Healthcare के पास प्रेरणा हॉस्पिटल लिमिटेड में पहले से 87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसी के साथ उसके पास अब पूरा मालिकाना हक आ गया है।
पहले से था 87% हिस्सा
Aster DM Healthcare ने प्रेरणा हॉस्पिटल लिमिटेड में बची हुई 13% हिस्सेदारी भी खरीद ली। इसके लिए समझौता करने की बुधवार को घोषणा की गई। इसके बाद कंपनी के शेयर्स 9% ऊपर पहुंच गए। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹24,000 करोड़ पर पहुंच गया है।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर के पास प्रेरणा हॉस्पिटल लिमिटेड में पहले से 87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इसी के साथ उसके पास अब पूरा मालिकाना हक आ गया है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर्स में 42% बढ़त हुई है।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर के पास महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 254 बिस्तर वाले ‘एस्टर आधार हॉस्पिटल’ का अधिकार है। कंपनी बयान के अनुसार, ‘यह लेन-देन दो चरणों में पूरा किया जाएगा और अधिग्रहण 31 दिसंबर 2025 तक पूरा हो सकता है।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक और चेयरमैन आजाद मूपेन ने कहा, ‘यह संपूर्ण अधिग्रहण पश्चिमी भारत में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने के हमारे रणनीतिक लक्ष्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। विस्तार से हमारा ग्राहक आधार बढ़ेगा और सभी हितधारकों का भी फायदा होगा।’
सितंबर में खत्म हुई तिमाही में कंपनी ने ₹604 करोड़ की आमदनी रिपोर्ट की थी वहीं प्रॉफिट ₹89.84 करोड़ रहा था।
लेखकों के बारे में
अगला लेख