return to news
  1. Asian Paints Q1 Results: आज आएंगे दिग्गज पेंट कंपनी के नतीजे, क्या है एक्सपर्ट्स का अनुमान?

मार्केट न्यूज़

Asian Paints Q1 Results: आज आएंगे दिग्गज पेंट कंपनी के नतीजे, क्या है एक्सपर्ट्स का अनुमान?

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 29, 2025, 09:19 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Asian Paints Q1 Results: एशियन पेंट्स मंगलवार को एक इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जहां कंपनी का मैनेजमेंट जून 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन पर चर्चा करेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि एशियन पेंट्स के मुख्य डेकोरेटिव पेंट बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ पॉजिटिव रह सकता है।

शेयर सूची

Asian Paints

Asian Paints आज यानी 29 जुलाई को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश करेगी।

Asian Paints Q1 Results: पेंट सेक्टर की मार्केट लीडर एशियन पेंट्स FY26 की पहली तिमाही के नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है। कंपनी मंगलवार यानी आज 29 जुलाई को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश करेगी। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि शहरी मार्केट्स में लगातार कमजोर डिमांड और गिरते कारोबारी रुझान के कारण कंपनी का प्रदर्शन थोड़ा कमजोर रहेगा। एशियन पेंट्स मंगलवार को एक इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा, जहां कंपनी का मैनेजमेंट जून 2025 को समाप्त तिमाही के वित्तीय प्रदर्शन पर चर्चा करेगा।

नतीजों से पहले शेयरों में मामूली बढ़त

इस बीच आज 29 जुलाई को कंपनी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 0.39 फीसदी की बढ़त है और यह 2349.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ रुपये है।

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि एशियन पेंट्स के मुख्य डेकोरेटिव पेंट बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ पॉजिटिव रह सकता है। लेकिन कम रियलाइजेशंस के कारण रेवेन्यू ग्रोथ धीमी रहने की संभावना है।

नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू को लेकर क्या है अनुमान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ सालाना आधार पर 3% की गिरावट से लेकर 1% की मामूली बढ़ोतरी के बीच रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि डिमांड के माहौल में, खासकर शहरी इलाकों में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। इसके अलावा, लगातार प्राइसिंग प्रेशर और प्रतिकूल प्रोडक्ट मिक्स का भी रेवेन्यू पर असर दिख सकता है।

दूसरी ओर, कंपनी के प्रॉफिट में सालाना आधार पर 5 फीसदी की गिरावट आने की संभावना है। प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में पिछली मार्च तिमाही के मुकाबले सुधार की उम्मीद है। इसकी वजह मुख्य रुप से यह है कि पिछली तिमाही में 180 करोड़ रुपये का एकमुश्त खर्च शामिल था, जो कि इस बार नहीं होने की उम्मीद है।

घरेलू डेकोरेटिव सेगमेंट की बात करें तो यह एशियन पेंट्स का प्रमुख बिजनेस बना हुआ है। इसमें स्थिर ग्रामीण डिमांड और प्रोजेक्ट-ओरिएंटेड B2B सेगमेंट में सुधार के कारण 7% की वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है। मार्जिन के मोर्चे पर, कच्चे माल की लागत का अनुकूल माहौल ग्रॉस मार्जिन को सहारा दे सकता है।

एशियन पेंट्स के Q4FY25 नतीजे

एशियन पेंट्स ने Q4FY25 में सालाना 4.3% की गिरावट के साथ 8,358.91 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि Q4FY24 में यह 8730.76 करोड़ रुपये था। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1256.72 करोड़ रुपये से 45% घटकर 692.13 करोड़ रुपये रह गया। एबिटा भी पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1691.37 करोड़ रुपये से 15% घटकर 1436.20 करोड़ रुपये रह गया, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 19.4% से घटकर 17.2% रह गया।

Asian Paints के शेयरों का प्रदर्शन

एशियन पेंट्स के शेयरों में पिछले कुछ समय से दबाव दिखा है। पिछले एक महीने में यह शेयर फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने करीब 5 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर दो फीसदी ही चढ़े हैं। पिछले एक साल में यह स्टॉक करीब 21 फीसदी टूट चुका है। पिछले दो सालों में इसने 33 फीसदी का नुकसान कराया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।