return to news
  1. Asian Paints में ₹1876 करोड़ की एक और बड़ी ब्लॉक डील, 85 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री

मार्केट न्यूज़

Asian Paints में ₹1876 करोड़ की एक और बड़ी ब्लॉक डील, 85 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 16, 2025, 11:36 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Asian Paints Block Deal: एशियन पेंट्स के शेयरों में हाल ही में एक और ब्लॉक डील देखने को मिली थी। पिछले गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पुष्टि की थी कि वह एशियन पेंट्स ब्लॉक डील में सेलर थी। SBI म्यूचुअल फंड इस लेनदेन में पूरे 3.64% इक्विटी का खरीदार था।

शेयर सूची

Asian Paints

Asian Paints के शेयरों में आज 16 जून को कुल ₹1876 करोड़ की ब्लॉक डील देखी गई।

Asian Paints Block Deal: पेंट सेक्टर की मार्केट लीडर एशियन पेंट्स लिमिटेड में आज 16 जून को एक बार फिर बड़ी ब्लॉक डील देखी गई। आज प्री-ओपन ब्लॉक डील विंडो में एशियन पेंट्स में 85 लाख शेयरों का लेन-देन हुआ। ये शेयर ₹2207 प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए। यह ब्लॉक डील कुल ₹1876 करोड़ की रही। हालांकि, अभी इस ब्लॉक डील के बायर्स और सेलर्स की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ब्लॉक डील के बीच एशियन पेंट्स के शेयरों में 0.48 फीसदी की मामूली तेजी नजर आ रही है। यह स्टॉक BSE पर 2225.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

RIL ने Asian Paints में हाल ही में बेचे थे शेयर

एशियन पेंट्स के शेयरों में हाल ही में एक और ब्लॉक डील देखने को मिली थी। पिछले गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने पुष्टि की थी कि वह एशियन पेंट्स ब्लॉक डील में सेलर थी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा सिद्धांत कमर्शियल्स लिमिटेड के माध्यम से रखे गए एशियन पेंट्स के 3.5 करोड़ इक्विटी शेयर पिछले सप्ताह ₹2201 प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए। इस ब्लॉक डील की कुल वैल्यू ₹7703 करोड़ थी।

SBI म्यूचुअल फंड इस लेनदेन में पूरे 3.64% इक्विटी का खरीदार था। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा था कि पिछले सप्ताह उस हिस्सेदारी को बेचने के बाद भी सिद्धांत कमर्शियल्स के पास 87 लाख शेयर शेष थे।

Asian Paints में म्यूचुअल फंड्स के पास 5.67% हिस्सेदारी

भारत के घरेलू म्यूचुअल फंड्स के पास 31 मार्च तक एशियन पेंट्स में 5.67% हिस्सेदारी थी, जिसमें ICICI प्रूडेंशियल (1.24%) और SBI MF (1.51%) की कंपनी में प्रमुख हिस्सेदारी है। जून तिमाही के अंत में यह संख्या बढ़ जाएगी, क्योंकि SBI MF हिस्सेदारी खरीद लेगा।

भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भी एशियन पेंट्स में सबसे बड़ी पब्लिक शेयरहोल्डर है, जिसकी हिस्सेदारी 8.29% है। वहीं, लगभग 11.73 करोड़ छोटे खुदरा निवेशकों (यानी जिनका निवेश ₹2 लाख तक का है) के पास एशियन पेंट्स में कुल 11.84% हिस्सेदारी है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख