return to news
  1. ₹41.19 करोड़ का SME IPO आज खुल रहा है सब्सक्रिप्शन के लिए, ARC Insulation IPO से जुड़ी हर एक डीटेल यहां जानें

मार्केट न्यूज़

₹41.19 करोड़ का SME IPO आज खुल रहा है सब्सक्रिप्शन के लिए, ARC Insulation IPO से जुड़ी हर एक डीटेल यहां जानें

Namita Shukla

3 min read | अपडेटेड August 21, 2025, 08:01 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

IPO मार्केट में आज कोई मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं खुल रहा है, जबकि एक एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। ARC Insulation कंपनी क्या करती है, प्राइस बैंड और लॉट साइज क्या है, चलिए जानते हैं।

SME IPO

ARC Insulation IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है।

ARC Insulation IPO 41.9 करोड़ रुपये बुक बिल्डिंग इश्यू है, जो आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। यह एक एसएमई आईपीओ है, जिसमें 38.06 करोड़ रुपये के .3 करोड़ फ्रेश शेयर और 3.13 करोड़ के .03 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयर शामिल हैं। ARC Insulation IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 21 अगस्त यानी कि आज खुल रहा है, जबकि बोली लगाने का आखिरी दिन 25 अगस्त होगा। 26 अगस्त को ARC Insulation IPO का एलॉटमेंट फाइनलाइज किया जाना है और लिस्टिंग की संभावित डेट 29 अगस्त तय की गई है। यह आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) एसएमई पर लिस्ट होगा। ARC Insulation IPO का प्राइस बैंड 119 से 125 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, आवेदन के लिए लॉट साइज 1,000 है। एक इंडिविजुअल इन्वेस्टर (रिटेल) के लिए जरूरी न्यूनतम निवेश राशि 2,38,000.00 रुपये (2,000 शेयर) है। HNI के लिए न्यूनतम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 3 लॉट (3,000 शेयर) है, जिसकी कुल कीमत 3,75,000 रुपये है।

ग्रेटेक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर है और माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। कंपनी का मार्केट मेकर ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है।

About ARC Insulation & Insulators Ltd. के बारे में

सितंबर 2008 में स्थापित, आर्क इंसुलेशन एंड इंसुलेटर लिमिटेड हाइ-परफॉर्मेंस ग्लास फाइबर रिइन्फोर्स्ड पॉलीमर (GFRP) प्रोडक्ट्स में विशेषज्ञता रखती है, और कंस्ट्रक्शन के लिए संक्षारण-रोधी समाधानों (corrosion-resistant solution) पर फोकस करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स में GFRP सरिया, ट्यूब, ग्रेटिंग और फेंसिंग शामिल हैं, जो अपनी टिकाऊपन और हल्केपन के लिए जाने जाते हैं। कंपनी के प्रोडक्ट्स का उपयोग बुनियादी ढांचे, बिजली, कूलिंग टावर, रसायन, कंपोजिट, विद्युत सबस्टेशन, खनन आदि में किया जाता है। कंपनी ने केमिकल प्रोसेसिंग और मरीन कंस्ट्रक्शन सेक्टरों में नवीन GFRP अनुप्रयोगों को लागू किया है। कंपनी की विनिर्माण इकाई पश्चिम बंगाल के परगना दक्षिण के रामदेवपुर गांव में स्थित है। कंपनी GFRP प्रोडक्ट्स के डिजाइन, निर्माण और आपूर्ति के लिए ISO 2015 प्रमाणित है। प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता ग्राहकों के विनिर्देशों के अनुरूप हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इसके पास एक यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन और अन्य उपकरण हैं। कंपनी में मैकेनिकल, स्ट्रक्चरल, सिविल और क्वालिटी इंजीनियर सहित आठ कर्मचारी हैं, जो उत्पादन के दौरान इसके उत्पादों की गुणवत्ता की निगरानी करते हैं।

About ARC Insulation & Insulators Ltd. के फाइनेंसेज

एआरसी इंसुलेशन एंड इंसुलेटर लिमिटेड का रेवेन्यू 31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच 15% बढ़ा और कर के बाद लाभ (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स, PAT) 40% बढ़ा। एआरसी इंसुलेशन आईपीओ का मार्केट कैप 128.72 करोड़ रुपये का है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Namita Shukla
Namita Shukla is a seasoned journalist with over 15 years of experience in Hindi media. She has worked with some of the most reputed news organizations, including Navbharat Times, Dainik Jagran, Aaj Tak, and Hindustan Times Hindi. Throughout her career, Namita has reported on a wide range of beats such as national affairs, sports, business, and entertainment, bringing clarity and depth to her reporting. In addition to her journalistic work, she is a certified fact-checker by both Google and Meta, underscoring her commitment to accuracy and ethical journalism in the digital age.

अगला लेख